Site icon unique 24 news

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुद को सियासी ड्रामे से दूर रखा: अनुराग अग्रवाल

वेब-डेस्क :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस सीबीआई की जांच प्रक्रिया में सहयोग करने के बजाय संवैधानिक जांच एजेंसियों पर निराधार आरोप लगाकर प्रदेश को अराजकता की ओर धकेल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदर्शन और पुतला दहन में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा नहीं लिया, जो पार्टी की राजनीतिक स्थिति का स्पष्ट संकेत है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में सत्ता के करीबी लोगों ने ही सारी मलाई खा ली, जबकि कांग्रेस का आम कार्यकर्ता उपेक्षित रहा। न तो उसे सत्ता में कोई भागीदारी मिली और न ही संगठन में उसकी भावनाओं का सम्मान हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जब अपनी पीड़ा व्यक्त की, तो उन्हें स्लीपर सेल और सुविधाभोगी करार देकर अपमानित किया गया। ऐसे में जब सीबीआई की जांच हो रही है, तो वही कार्यकर्ता अब कांग्रेस के इस आंदोलन से दूर हैं।

यह भी पढ़े …. विदेशी सब्जियों की खेती से आय 4 गुना बढ़ाने में 30,000 किसानों की मदद – unique 24 news

का दोहरे रवैये पर सवाल
श्री अग्रवाल ने कांग्रेस पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार के दौरान प्रदेश में सीबीआई को प्रतिबंधित कर दिया गया था। लेकिन सत्ता से हटने के बाद कांग्रेस नेता घोटालों की जांच के लिए सीबीआई की मांग करने लगे। यहां तक कि विधानसभा के बजट सत्र में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और कांग्रेस विधायकों ने सीबीआई जांच की मांग की और जांच न होने पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से शिकायत करने की चेतावनी दी थी।

सीबीआई जांच में बाधा डालने की कोशिश
श्री अग्रवाल ने कहा कि अब जब सीबीआई की जांच चल रही है, तो कांग्रेस नेताओं में हताशा नजर आ रही है। कांग्रेस प्रवक्ता स्तर के नेता मर्यादाएं लांघकर सीबीआई अधिकारियों का रास्ता रोकने, उन्हें अपने काम से रोकने और उनके बैग छीनने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उनकी मानसिकता उजागर होती है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Exit mobile version