वेब-डेस्क :- भुवनेश्वर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने देश के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी (Income Tax Raid) को अंजाम दिया। ओडिशा में स्थित एक डिस्टिलरी समूह के खिलाफ की गई इस कार्रवाई में 10 दिनों तक चली रेड के दौरान 352 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई। इतनी भारी मात्रा में कैश गिनने के लिए तीन दर्जन नोट काउंटिंग मशीनें मंगवानी पड़ीं, जबकि विभिन्न बैंकों और उनके कर्मचारियों को भी मदद के लिए बुलाया गया।
10 दिन चली छापेमारी, जमीन में गड़ा धन भी खोजा गया ,यह ऑपरेशन भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के 2010 बैच के अधिकारी के नेतृत्व में 6 दिसंबर को शुरू हुआ था। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि संबंधित समूह टैक्स चोरी में लिप्त है और भारी मात्रा में नकदी छिपाकर रखी गई है। जांच के दौरान जमीन के अंदर धन छिपे होने की संभावना पर स्कैनिंग व्हील मशीनों का भी इस्तेमाल किया गया।
यह भी पढ़े … भूपेश बघेल के 14 ठिकानों पर छापा, जाने कार्रवाई पर क्या था भाजपा का जवाब – unique 24 news
इतनी बड़ी मात्रा में नकदी की जब्ती पहली बार – आयकर अधिकारियों के अनुसार, अब तक की किसी भी एजेंसी द्वारा की गई सबसे बड़ी नकदी जब्ती में से यह एक है। नोटों की गिनती के लिए इतनी मशीनों की आवश्यकता पड़ी कि बैंक भी अलर्ट पर आ गए। कैश की गिनती में कई घंटे लगे और विभागीय कर्मचारियों को अतिरिक्त बल लगाना पड़ा।
बकाया टैक्स वसूली का बड़ा लक्ष्य आयकर विभाग ने देशभर में 5000 से अधिक मामलों को चिन्हित किया है, जिनसे लगभग 43 लाख करोड़ रुपये की रिकवरी का लक्ष्य रखा गया है। इन मामलों पर गहन जांच और निगरानी रखी जा रही है ताकि सरकारी खजाने में बकाया टैक्स की बड़ी रकम वापस लाई जा सके।
वित्त मंत्री ने टीम को किया सम्मानित :- इतिहास में दर्ज इस ऐतिहासिक रेड को अंजाम देने वाली आयकर टीम को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भुवनेश्वर में सम्मानित किया। यह सम्मान भारत में आयकर विभाग के 165 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान दिया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व आयकर विभाग के प्रमुख निदेशक एसके झा और अतिरिक्त निदेशक गुरप्रीत सिंह ने किया।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….