छत्तीसगढ़ में बेलगाम हो रही गौ तस्करी-पूर्व मंत्री उमेश पटेल

छत्तीसगढ़ में बेलगाम हो रही गौ तस्करी-पूर्व मंत्री उमेश पटेल

रायपुर :- राजधानी रायपुर में हुए गौ तस्करी के मामले को लेकर पूर्व मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल ने कहा है कि भाजपा की सरकार गौ हत्यारी सरकार है। भाजपा की सरकार आते ही तस्करी होने लगे, गौ माता पर अत्याचार का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया। इन गौ तस्करों के गिरोह को भाजपा सरकार का संरक्षण है, इसलिए अब तक न कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही किसी की ज़िम्मेदारी तय किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश के गृहमंत्री इतने संवेदनशील विषय पर विधानसभा में पुछे गए सवाल पर जवाब देते से बच रहे हैं, चर्चा से भाग रहे हैं, जवाबदेही और बयान देने से तक भाग रहे हैं। बात-बात पर सीबीआई जांच की बात करने वाले भाजपाई यह बताएं कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार आते ही गौतस्करी कैसे होने लगी है? गौ तस्करी की जांच सीबीआई से कब करवाएंगे?

यह भी पढ़ें…रामलला दर्शन योजना: पहली आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या रवाना (unique24cg.com)

पूर्व मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल ने विष्णुदेव साय सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार पूरे मामले की लीपा-पोती करने में जुटी हुई है। नेशनल हाईवे पर लगभग 100 गायों से भरा बड़ा कंटेनर जिसमें आगे पीछे अलग-अलग फर्जी नंबर लगे हो बिना संरक्षण के इस तरह से गौ तस्करी नहीं कर सकते है। 100 से अधिक गाएं एक ही कंटेनर से निकाली गई, जिसमें से 13 गायों की मृत्यु हो चुकी थी, लेकिन गूंगी-बहरी साय सरकार गौ तस्करों पर कार्यवाही करने के बजाय गौरक्षकों के खिलाफ ही बयान बाजी कर रहे हैं। इस संदर्भ में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम का बयान बेशर्मी की पराकाष्ठा है, उन्होंने उल्टे गौतस्करी को रोकने वाले गौ रक्षको के खिलीफ कार्यवाही की बात कह कर भाजपा की मिलीभगत और गौ तस्करों को संरक्षण देने के षड़यंत्र को प्रमाणित करता है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़