79वें स्वतंत्रता दिवस पर मरीन ड्राईव में होगा सीआरपीएफ का बैंड डिस्प्ले

79वें स्वतंत्रता दिवस पर मरीन ड्राईव में होगा सीआरपीएफ का बैंड डिस्प्ले

रायपुर :- गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं महानिदेशालय, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देशानुसार 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर शहर के मरीन ड्राईव में विशेष बैंड डिस्प्ले का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 15 अगस्त को संध्या 5 बजे से 6 बजे तक आयोजित होगा। ग्रुप केन्द्र, सीआरपीएफ रायपुर द्वारा आयोजित इस बैंड डिस्प्ले में देशभक्ति और सांस्कृतिक धुनों का शानदार प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को आमजन के बीच और अधिक रोचक एवं प्रेरणादायक बनाना है।

यह भी पढ़े …स्वतंत्रता दिवस समारोह: शालेय विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां – unique 24 news

सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि बैंड दल देशभक्ति गीतों के साथ-साथ विभिन्न पारंपरिक धुनें भी प्रस्तुत करेगा, जिससे शहरवासी स्वतंत्रता दिवस के गौरवमयी माहौल का आनंद उठा सकेंगे।कार्यक्रम में शहरवासियों को बड़ी संख्या में शामिल होकर स्वतंत्रता दिवस की खुशी साझा करने का आमंत्रण दिया गया है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़