वेब-डेस्क :- आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक का सफर सही नहीं रहा है। टीम आठ में से छह मैच गंवा चुकी है। रविवार को उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। पांच बार की चैंपियन चेन्नई की टीम फिलहाल अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। हार के बाद कप्तान एमएस धोनी ने अगले साल की तैयारी को लेकर बात छेड़ दी। उन्होंने कहा कि अगर इस साल कुछ नहीं हो रहा तो ध्यान अगले साल के लिए सही प्लेइंग-11 ढूंढने पर होना चाहिए। वहीं, मुंबई के कप्तान हार्दिक ने कहा कि वे सरल क्रिकेट खेलने और अपनी रणनीति को कार्यान्वियत करने पर ध्यान लगा रहे हैं।
“हमें हर मैच को जीतना है “
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘हम अच्छा स्कोर बनाने से काफी पीछे थे और हमें पता था कि बाद में ओस पड़ने वाली है। हमें थोड़ा जल्दी आक्रमण शुरू करना चाहिए था क्योंकि बाद में बुमराह को भी आना था जो अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। 175 का स्कोर काफी कम था और पहले छह ओवर में ज्यादा रन देने के बाद वापसी करना मुश्किल होता है। हमें यह सोचना है कि हम कहां गलती कर रहे हैं। हमें हर मैच जीतना है, लेकिन हम हर मैच को एक मैच के तौर पर लेंगे। हमें यह सोचना होगा कि हम इतनी सफल टीम क्यों रहे हैं क्योंकि हमने अच्छा क्रिकेट खेला है, लेकिन इस समय हमें भावुक भी नहीं होना है।’
यह भी पढ़े …
चहल बने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक, RCB के खिलाफ झटके थे दो विकेट – unique 24 news
क्या क्रिकेट में हम पूरी तरह ढल पा रहे है ?
धोनी ने कहा, ‘उदाहरण के तौर पर साल 2020 हमारे लिए बहुत अच्छा नहीं रहा था, लेकिन हमें यह देखने की जरूरत है कि क्या हम सही क्रिकेट खेल रहे हैं? क्या हम खुद को पूरी तरह उसमें ढाल पा रहे हैं? ये कुछ सवाल हैं जो इस सीजन भी हम ढूंढ रहे हैं। कैच पकड़ने से टीम को मदद मिलेगी। हम आने वाले मैचों में सिर्फ खामियों को दूर करने की कोशिश करेंगे। हम एक बार में सिर्फ एक मैच के बारे में सोचेंगे। इस दौरान अगर हम कोई मैच हार भी जाते हैं, तो हमारे लिए महत्वपूर्ण यह होगा कि अगले साल के लिए सही प्लेइंग-11 हासिल किया जाए। आप नहीं चाहते अगले साल बहुत सारे खिलाड़ी बदल जाएं। ऐसे में महत्वपूर्ण होगा कि हम इस साल क्वालिफाई करने की कोशिश करें, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो अगले साल के लिए सही प्लेइंग-11 तय करें और मजबूत वापसी करें।’
मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (नाबाद 76 रन) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 68 रन) के नाबाद अर्धशतकों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 गेंद में 114 रन की अटूट साझेदारी की बदलौत चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर सत्र की लगातार तीसरी जीत दर्ज की। रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन बनाए थे, लेकिन रोहित और सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिससे मुंबई ने 15.4 ओवर में एक विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया।
हार्दिक ने जीत के बाद कहा..
मुंबई के कप्तान हार्दिक ने मैच के बाद कहा, ‘हम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, जिस तरह से बड़ी स्कोरिंग पिच पर हमने गेंदबाजी और फिर बाद में लक्ष्य हासिल किया वो बेहद अच्छा है। रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो जब लय में होते हैं तो विपक्षी टीम के हाथों से छीनकर अपने दम पर जीत दिला देते हैं। हर खिलाड़ी अपना योगदान दे रहा है। हम सिर्फ सरल क्रिकेट और अपनी रणनीति को अमली-जामा पहनाने पर ध्यान दे रहे हैं।’
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….