वेब -डेस्क :- CUET UG परीक्षा से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही परीक्षा शहर की सूचना पर्ची जारी कर सकती है। अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि अब तक NTA ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1 मई 2025 तक एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने की संभावना है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए नियमित रूप से ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें।
शहर सूचना पर्ची में उस शहर का नाम होगा जहाँ परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है। स्लिप डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। यह स्लिप केवल परीक्षा शहर की जानकारी के लिए होती है, इसका परीक्षा के दिन कोई उपयोग नहीं होता।
एडमिट कार्ड कब होगा जारी?
शहर सूचना पर्ची एडमिट कार्ड नहीं होती। परीक्षा से 3-4 दिन पहले एनटीए द्वारा एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, जिसमें परीक्षा केंद्र का पता, समय, शिफ्ट, रिपोर्टिंग टाइम और जरूरी दिशानिर्देश होंगे। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़े ….. CUET UG 2025: जल्द जारी होगी डेटशीट, 8 मई से शुरू होगी परीक्षा, – unique 24 news
एग्जाम सिटी स्लिप ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर ‘CUET UG 2025 Exam City Slip’ के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरें।
- स्क्रीन पर एग्जाम सिटी स्लिप दिखेगी।
- भविष्य के लिए स्लिप का प्रिंटआउट ले लें।
कब होगी CUET UG परीक्षा?
CUET UG 2025 परीक्षा का आयोजन 8 मई से 1 जून 2025 के बीच किया जाएगा। इस दौरान 37 विषयों की परीक्षा सीबीटी मोड में होगी। परीक्षा 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी और प्रत्येक पेपर 50 अंकों का होगा, जिसकी अवधि 60 मिनट होगी। छात्र अधिकतम 5 टेस्ट पेपर के लिए उपस्थित हो सकते हैं। जल्द ही एनटीए विस्तृत परीक्षा शेड्यूल भी जारी करेगा।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….