एयर शो के दौरान स्कूल छात्रा की तबीयत बिगड़ी : दाई दीदी क्लिनिक की टीम

एयर शो के दौरान स्कूल छात्रा की तबीयत बिगड़ी : दाई दीदी क्लिनिक की टीम

रायपुर :- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 5 नवंबर 2025 को होने वाले सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम के भव्य एयर शो की अभ्यास तैयारियों के बीच सेंध लेक, अटल नगर नवा रायपुर में अचानक एक संवेदनशील घटना देखने को मिली। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद एक स्कूल छात्रा की तबियत अचानक बिगड़ गयी।
मौके पर तैनात मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत कार्यरत एमएमयू-02 ‘दाई दीदी क्लिनिक’ रायपुर की टीम ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्परता सहित स्कूल छात्रा का त्वरित प्राथमिक उपचार किया।
डॉ. तिलेश्वरी वर्मा के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने स्कूल छात्रा का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया और उसे ओआरएस (ORS) दिया गया। उसे आयरन टैबलेट्स भी दी गईं।
स्थल में एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर काजल शर्मा की भी उपस्थिति रही। इस मौके पर दाई दीदी क्लिनिक की टीम में फार्मासिस्ट नंदिनी साहू, लैब टेक्नीशियन प्रियंका यादव, नर्स राजश्री चेलक सभी ने मिलकर स्कूल छात्रा को त्वरित रूप से आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान की।

यह भी पढ़े :- सफ़ाई को लेकर महापौर मीनल सख़्त – unique 24 news

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम के भव्य एयर शो की अभ्यास तैयारियों के बीच हुई अचानक इस घटना ने दाई दीदी क्लिनिक जैसी मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की “जनसेवा और त्वरित चिकित्सा सहायता” की भूमिका को एक बार फिर प्रमाणित किया है। यह टीम न केवल स्लम और शहरी बस्तियों में बल्कि सार्वजनिक आयोजनों और आपात स्थितियों में भी महिलाओं, बच्चों और आम नागरिकों की सेवा के लिए सदैव तैयार रहती है।
राज्य सरकार की यह पहल “स्वस्थ छत्तीसगढ़ – सुरक्षित छत्तीसगढ़” की भावना को साकार करती है, जहाँ हर नागरिक की स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़