Site icon unique 24 news

पूर्व पार्षद की सड़क दुर्घटना में मौत : परिवार में मचा कोहराम,

जगदलपुर :- दिवाली की खुशियाँ उस वक्त मातम में बदल गईं जब प्रतापदेव वार्ड की पूर्व महिला पार्षद राखी साव की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा मंगलवार सुबह परपा थाना क्षेत्र में हुआ, जब राखी मेडिकल कॉलेज से अपने घर लौट रही थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राखी साव स्कूटी से मेडिकल कॉलेज से लौट रही थीं, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़े …CAIT का दीपावली मिलन समारोह…! ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश – unique 24 news

राजनीति से सेवा तक का सफर

राखी साव ने वर्ष 2015 में नगर निगम चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भाग लिया था और जीत दर्ज की थी। वह करीब डेढ़ साल तक पार्षद रहीं, इसके बाद मेडिकल कॉलेज में नौकरी मिलने के चलते उन्होंने पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से वे मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थीं।

त्योहार बना मातम

घटना के बाद राखी साव के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया है। इस दुखद हादसे ने परिवार और जानने वालों को स्तब्ध कर दिया है। दिवाली के ठीक दूसरे दिन हुए इस हादसे ने पूरे मोहल्ले की खुशियाँ गम में बदल दीं।

पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके। परपा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version