रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल उठाते हुए कई मुद्दों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नकली दवाइयों का व्यापार, किसानों के पंजीयन में अनियमितता और एआई से अश्लील फोटो बनाने जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार इन पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रही।
दीपक बैज ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कफ सिरप और अन्य अमानक दवाइयों की बिक्री खुलेआम जारी है। उन्होंने कहा सरकार अपने फायदे के लिए जनता की जान से खिलवाड़ कर रही है। नकली दवाओं का कारोबार बढ़ता जा रहा है, मगर प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। धान खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि करीब 6 लाख किसान अभी तक पंजीकरण से वंचित हैं, जिनका नाम एग्रीस्टैक पोर्टल पर नहीं जुड़ा है। उन्होंने मांग की कि किसानों के हित में सोसायटियों में भी पंजीयन की सुविधा दी जाए, ताकि कोई भी किसान धान बेचने से वंचित न रहे।
बैज ने स्पष्ट कहा कि धान खरीदी 1 नवंबर से शुरू होनी चाहिए और किसानों को 3,286 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाना चाहिए जिसमें राज्य की 3,100 रुपए प्रति क्विंटल की दर और केंद्र द्वारा बढ़ाए गए MSP को जोड़कर दर तय की जाए।
नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) में एआई तकनीक का दुरुपयोग कर 36 छात्राओं की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाने के मामले पर भी दीपक बैज ने चिंता जताई। उन्होंने कहा, “यह अत्यंत गंभीर मामला है। सरकार को तुरंत संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए ठोस कानून और निगरानी व्यवस्था जरूरी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा जनता से जुड़ाव, लोकतांत्रिक संवाद और संगठनात्मक सक्रियता केवल कांग्रेस में ही संभव है।