दीपिका ने पहना हिज़ाब, 11 महीने बाद फिर पर्दे पर साथ दिखे दीपिका-रणवीर

दीपिका ने पहना हिज़ाब, 11 महीने बाद फिर पर्दे पर साथ दिखे दीपिका-रणवीर

वेब-डेस्क :- बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को एक साथ देखना हमेशा फैन्स के लिए काफी मजेदार रहता है। दोनों की फिल्में हो या फिर किसी इवेंट में एक साथ दिखाई देना, दीपिका-रणवीर अक्सर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं। इसी बीच कपल ने फैन्स को एक सरप्राइज दिया है, दोनों एक नए एड के लिए फिर से पर्दे पर साथ आए हैं।

इस रियल लाइफ कपल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए अपने नए एड का वीडियो शेयर किया है, जिसका कैप्शन है, “मेरा सुकून।” सिंघम अगेन के बाद दीपिका और रणवीर को पहली बार किसी प्रोजेक्ट में साथ देखा जा रहा है। माता-पिता बनने के बाद भी ये दोनों का साथ में पहला प्रोफेशनल प्रोजेक्ट है। करीब 11 महीने बाद एक साथ पर्दे पर साथ दिखे हैं।

पर्दे पर साथ दिखे दीपिका-रणवीर
खूबसूरती से फिल्माए गए इस एड में बॉलीवुड जोड़ी को अबू धाबी के सांस्कृतिक आकर्षण की खोज करते हुए, जीवन, प्रेम और आत्म-खोज पर चिंतन करते हुए दिखाया गया है। इस एड की शुरुआत रणवीर द्वारा एक म्यूजियम में रखी एक प्राचीन कलाकृति की तारीफ करते हुए की गई है, जिसमें वे कहते हैं, “90 AD — क्या आप 90 AD में इस लेवल की बारीकियों की कल्पना कर सकते हैं? कभी-कभी मैं सोचता हूं कि अगर मेरा स्टैचू बनाए जाए तो मैं क्या पोज़ दूंगा!” दीपिका मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब देती हैं, “आप म्यूजिम रहना ही डिजर्व करते हैं।”

यह भी पढ़े … 60 करोड़ की ठगी मामले में शिल्पा शेट्टी का बयान दर्ज़ – unique 24 news

दीपिका का ग्लैमरस लुक
दीपिका-रणवीर की केमिस्ट्री लोगों को हमेशा से पसंद रही है और इस एड में दोनों को साथ देखकर फैन्स बेहद खुश हैं। इस वीडियो में दीपिका को हिजाब पहने हुए भी देखा जा सकता है। एक यूजर ने लिखा, “हिजाब में वो कमाल लग रही हैं।” एक और ने लिखा, “इस खूबसूरत हिजाब ने दीपिका को ग्लैमरस लुक दिया।” एक तीसरे ने लिखा, “अरब कल्चर के लिए उनका सम्मान और उनका हिजाब पहनना मेरे लिए उनके प्यार को और बढ़ा देता है।”

दो बड़ी फिल्मों से कटा दीपिका का पत्ता
दीपिका पादुकोण के प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वह साउथ की दो बड़ी फिल्मों से बाहर होने के चलते लगातार विवादों में घिरी हुई नजर आ रही हैं। ‘कल्कि 2’ और ‘स्पिरिट’ से उनका पत्ता कट चुका है। दीपिका की डिमांड के चलते मेकर्स ने उनके साथ काम ना करने का फैसला किया है। वहीं रणवीर सिंह के पास फिलहाल कई बड़े प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं, जिसमें से एक उनकी अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ है, जिसका टीजर काफी दमदार है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

मनोरंजन, फिल्म और संगीत