कोरबा में दंतैल हाथी का आतंक : पूरे इलाके में है दहशत का माहौल

कोरबा में दंतैल हाथी का आतंक : पूरे इलाके में है दहशत का माहौल

कोरबा :- वन मंडल कटघोरा में 48 हाथी घूम रहे हैं, जो लंबे समय से विचरण कर रहे हैं। कई हाथी झुंड से बिछड़ गए है और वे जंगल से लगे गांव में पहुंच रहे हैं।
हाथी के आतंक से सभी गाँव वासी दहशत में हैं, जिसके कारण ग्रामीण रात को जगने में मजबूर हो जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अब हाथियों पर सायरन का भी असर नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें…

परीक्षा पे चर्चा 2025 : PM मोदी देंगे 3.6 करोड़ लोगों को मार्गदर्शन

हाथी ने मचाया तहलका
कोरबा के केंदई रेंज में दंतैल हाथी के कहर से बचने के लिए एक ग्रामीण शंकर ने अपने परिवार के साथ भागकर जान बचाई है। हाथी के मकान तोड़ने और हाथी मित्र दल के वाहन में सायरन बजाने का वीडियो सामने आया है ,जिसमे वन विभाग की टीम सायरन बजाते हुवे नज़र आ रही है। लेकिन हाथी पर कोई असर नहीं पढ़ रहा है, वह घर के बाहर खड़ा ही हुआ था। हाथी मित्र दल के कर्मचारी टॉर्च मारने के साथ सायरन बजाते रहे। लेकिन दंतैल पर कोई असर नहीं हुआ। हाथी मकान को तोड़ने के साथ ही अंदर से राशन सामान निकाल कर खाता रहा। दो मकानों को तोड़ने के काफी देर बाद हाथी जंगल की ओर चला गया। इस क्षेत्र में अभी 28 हाथी घूम रहे हैं, जिसमें से दंतैल हाथी अलग से घूम रहा है। आसपास के ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है।

ग्रामीणों की मानें तो हाथी गांव के आसपास में विचरण कर रहा है, जो अक्सर गांव के करीब आ जाता है। कई बार तो गांव के अंदर हाथी घुस जाता है और फसल को भी नुकसान पहुंचाता है जिससे लोग परेशान हैं और उन्हें आर्थिक क्षति भी हो रही है। हाथी से बचने के लिए उन्हें कई बार रात-रातभर जगना पड़ जाता है। वहीं, शाम होते ही लोगों को घर के अंदर रहना पड़ता है। हाथी का डर हमेशा बना हुआ है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़ बिलासपुर संभाग