एमसीबी :- जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के अमृत सदन सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंकिता सोम शर्मा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
अधूरे और अप्रारंभ आवास शीघ्र पूर्ण हों
बैठक में सीईओ ने कहा कि सभी अप्रारंभ और अपूर्ण आवासों को शीघ्र प्रारंभ कर निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने तकनीकी सहायकों को नियमित फील्ड विजिट कर प्रगति की सतत निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 15 अक्टूबर तक निर्धारित लक्ष्यों और 1 नवंबर तक प्रदत्त लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति पर विशेष बल दिया गया।
मनरेगा योजनाओं की समीक्षा
बैठक में मनरेगा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2026-27 के लेबर बजट तैयार करने, जल संरक्षण और संवर्धन कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही सभी जॉब कार्ड धारकों का केवाईसी शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया।
यह भी पढ़े … क्रांति गौड़: बुंदेलखंड की वो धाकड़ खिलाड़ी जो 22 साल की उम्र में बना प्लेयर ऑफ मैच
स्वच्छ भारत मिशन पर जोर
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ओडीएफ प्लस मॉडल गांवों का निर्माण, डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण, पृथक्करण व्यवस्था और यूजर चार्ज संग्रह पर जोर दिया गया। स्वच्छाग्रहियों को समय पर मानदेय भुगतान और सामुदायिक शौचालयों के निर्माण एवं रखरखाव पर विशेष बल दिया गया।
अटल सेवा केंद्र और महिला सशक्तिकरण
सीईओ ने अटल डिजिटल सेवा केंद्रों के नियमित संचालन और ग्रामीणों को अधिकतम लाभ दिलाने की बात कही। आदिकर्मयोगी योजना के तहत विलेज एक्शन प्लान की समीक्षा कर जर्जर पंचायत भवनों के चिन्हांकन पर निर्देश दिए। उन्होंने कृषि सखी, पशु सखी, पीआरपी एवं स्व-सहायता समूहों की सक्रिय महिलाओं को आवास निर्माण से जोड़ने पर बल दिया, ताकि ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
बैठक में एपीओ मनरेगा, जिला समन्वयक पीएमएवाई, एडीपीएम आरजीएसए सहित सचिव, सरपंच, रोजगार सहायक और तकनीकी सहायक उपस्थित रहे। सीईओ ने सभी अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों को योजनाओं की प्रगति का प्रतिदिन फील्ड स्तर पर मूल्यांकन करने और समयबद्ध लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….