वेब-डेस्क :- अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने अपने दोस्त और अभिनेता ऋषभ शेट्टी की तारीफ की और कहा कि वह उनकी कई भूमिकाओं से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने ऋषभ के समर्पण, बहुमुखी प्रतिभा और हर प्रोजेक्ट के प्रति जुनून की सराहना की।
यह भी पढ़े … थामा का नया गाना ‘दिलबर की आंखों का’ रिलीज – unique 24 news
दिव्या दत्ता का पोस्ट
आज 8 अक्तूबर बुधवार को दिव्या ने ऋषभ के साथ एक शआनदार सेल्फी इंस्टाग्राम पर साझा की और लिखा, ‘बधाई हो @rishabshettyofficial, शानदार फिल्म #kantara के लिए! एक अभिनेता, लेखक और निर्देशक के रूप में आपकी प्रतिभा से मंत्रमुग्ध हूं। यह फिल्म देखने लायक है। थिएटर में हाउसफुल का नजारा देखकर खुशी हुई। चमकते रहो मेरे दोस्त।’
वर्ल्डवाइड भी शानदार प्रदर्शन जारी
‘कांतारा 2’ भारतीय बॉक्स ऑफिस ही नहीं, विदेशों में भी कमाल कर रही है। वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने वीकएंड पर इंटरनेशनल मार्केट में 6 मिलियन डॉलर यानी करीब 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन चार दिनों में 335 करोड़ के पार पहुंच गया है।
ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा चैप्टर 1’
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का बजट मीडिया रिपोर्ट्स में करीब 125 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस के गणित के मुताबिक अगर कोई फिल्म पहले दिन बजट का दस फीसदी कमाती है तो औसत प्रदर्शन माना जाता है। 20 फीसदी अच्छी शुरुआत मानी जाती है। इससे अधिक का कलेक्शन फिल्म के सुपरहिट होने का संकेत है। बजट से तुलना करने पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ओपनिंग डे कारोबार शानदार है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….