Site icon unique 24 news

नशे में धुत रशियन लड़की ने बीच सड़क में किया हंगामा, वीडियो वायरल

Raipur Viral Video:– छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रशियन लड़की सड़क पर हंगामा करती नज़र आ रही है। दावा किया जा रहा है कि लड़की नशे में है और नशे की हालत में ही ड्राइव कर रही थी, और इसी दौरान उसने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और फिर लड़की ने हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक स्कूटी पर तीन लोग सवार थे और तीनों को ही गंभीर चोटें आई हैं।
मामला रायपुर के तेलीबांधा थाना इलाके का है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, घायलों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन तीनों को मेकाहारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वायरल वीडियो में क्या ?
वीडियो बुधवार (5 फरवरी) की रात का बताया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि हादसे के बाद घटनास्थल पर कई लोग इकट्ठा हो गए और रशियन लड़की से लड़ने लगे। इस दौरान लड़की लगातार अपना फोन मांगती है, लेकिन उससे कहा जाता है कि किसी के पास उसका फोन नहीं है। पुलिसकर्मी उसे थाने चलने के लिए कहते हैं लेकिन वह बार-बार मना करती है और मामला बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें…

RPF ने यात्रियों की मदद से कराई ट्रेन में एक महिला की डिलीवरी

रशियन लड़की नहीं हुई कंट्रोल
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि आसपास के लोगों में बहुत गुस्सा है और वो लगातार कह रहे हैं कि बीच सड़क कोई गाड़ी क्यों सिखाएगा। जब लड़की पुलिस की बात नहीं सुनती, तो पुलिसकर्मी उसके साथी को उसे कंट्रोल करने को कहते हैं। तब साथी कहता है कि तुम्हें मैं घर छोड़ देता हूं, लेकिन वह फिर भी नहीं मानती है। इस दौरान मौके पर एक भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी।

रशियन लड़की और साथी हिरासत में
घटना के अनुसार, लड़की के साथ गाड़ी में उसका एक दोस्त भी था। हादसे के बाद जब बवाल शुरू हुआ तो पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया, दोनों ही नशे में थे। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version