Site icon unique 24 news

दुर्ग रेप-हत्याकांड : कांग्रेस ने बनाई पांच सदस्यीय जांच समिति, संगीता सिन्हा को सौंपी कमान

दुर्ग। जिले में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले ने पूरे प्रदेश समेत देशभर को झकझोर दिया है। घटना को लेकर जनमानस में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग सड़कों पर उतरकर न्याय की मांग कर रहे हैं और आरोपी को फांसी देने की गुहार लगा रहे हैं।

यह भी पढ़े ….

दरिंदगी की हदें पार! मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, सगा चाचा ही निकला हैवान

इस दिल दहला देने वाली वारदात को लेकर प्रदेश में सियासी माहौल भी गरमा गया है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार की कानून-व्यवस्था को विफल करार देते हुए हमलावर रुख अपना लिया है। पार्टी आज पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन कर रही है और राज्य के गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है।

सरकारी और पुलिस जांच के समानांतर कांग्रेस ने भी इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच के लिए एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति की अध्यक्षता विधायक संगीता सिन्हा को सौंपी गई है। उनके साथ विधायक हर्षिता बघेल, विधायक यशोदा वर्मा, पूर्व विधायक छन्नी साहू और राजनांदगांव की पूर्व महापौर हेमा देशमुख को समिति में शामिल किया गया है।

कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि यह समिति पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर घटना की पृष्ठभूमि, पुलिस की भूमिका और प्रशासनिक लापरवाही जैसे पहलुओं की गहराई से जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेगी।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Exit mobile version