Site icon unique 24 news

तमनार मामले में कांग्रेस ने 9 सदस्यीय जांच समिति गठित की

रायपुर :- तमनार मामले को लेकर कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस पार्टी ने इस प्रकरण की जांच के लिए 9 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। समिति की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू को सौंपी गई है।

जांच समिति में शिवकुमार डहरिया, उमेश पटेल, विधायक लालजीत राठिया, विधायक इंद्रशाह मंडावी, विधायक उत्तरी जांगड़े, विधायक जनक ध्रुव, नागेंद्र नेगी और शाखा यादव को सदस्य बनाया गया है।

यह भी पढ़ें……नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार को बड़ी राहत…! – unique 24 news

कांग्रेस की यह समिति प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगी और वहां के लोगों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी जुटाएगी। इसके बाद समिति अपनी विस्तृत रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेगी।

कांग्रेस का कहना है कि तमनार मामले में प्रभावित लोगों को न्याय दिलाने और तथ्यों को सामने लाने के लिए यह जांच समिति गठित की गई है।

 

Exit mobile version