म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से तबाही, पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा….

म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से तबाही, पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा….

नई दिल्ली। म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को आए भीषण भूकंप ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई। रिक्टर स्केल पर 7.7 तीव्रता के इस भूकंप के झटके थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक महसूस किए गए। इसके महज 12 मिनट बाद ही 6.4 तीव्रता का आफ्टरशॉक भी आया, जिसने दहशत और बढ़ा दी।

यह भी पढ़ें..

कुणाल कामरा को मद्रास हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, ‘गद्दार’ कमेंट मामले में मिली अग्रिम जमानत

प्रधामंत्री मोदी ने हर संभव मदद का किया वादा

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ”म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है।”

भूकंप से मची तबाही, राहत कार्य जारी

म्यांमार और थाईलैंड के प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हुई हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी-बड़ी इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखर गई हैं और सड़कों पर गहरे गड्ढे हो गए हैं।

भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई और संचार सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

देश दुनियां