Site icon unique 24 news

भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ के संकल्प में कारगर पहल

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने पीएससी और शराब घोटालों के सिलसिले में हो रहीं कार्रवाइयों व गिरफ्तारियों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ के संकल्प की दिशा में कारगर पहल बताया है।

भाजपा प्रवक्ता ने क्या कहा ?
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठाकुर ने कहा कि 32सौ करोड़ रुपए के शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू व एसीबी की टीम द्वारा पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास, होटल कारोबारी नीतेश पुरोहित व उसके बेटे यश पुरोहित की गिरफ्तारी के बाद और कई तथ्यों का खुलासा होगा। प्रदेश में ‘विष्णु के सुशासन’ में कोई भी भ्रष्टाचारी, चाहे वह कितना ही रसूखदार हो, कानून के शिकंजे से बचेगा नहीं।

यह भी पढ़े … GST कम होने से यात्रियों को फायदा, सस्ता हुआ रेल नीर – unique 24 news

श्री ठाकुर ने कहा कि इसी प्रकार सीजीपीएससी भर्ती घोटाले में सीबीआई ने पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक, तत्कालीन सचिव जीवनकिशोर ध्रुव समेत पाँच लोगों की गिरफ्तारी उन युवाओं को न्याय प्रदान करेगी, जिनके साथ कांग्रेस की भूपेश सरकार के कार्यकाल में छल-कपट की सारी हदें पार की थी और प्रतिभासम्पन्न युवाओं के हक पर डाका डाला था।

श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार ‘मोदी की गारंटी’ में किए गए अपने वादे के मुताबिक भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है और अब समय आ गया है कि शराब घोटाला करके प्रदेश के सरकारी खजाने और भर्ती घोटाला करके युवाओं के हक पर डाका डालने वालों को चुन-चुनकर सलाखों के पीछे उनकी सही जगह भेजा जाएगा।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version