Homemade Soap : टैनिंग को खत्म करने का असरदार नुस्खा

Homemade Soap : टैनिंग को खत्म करने का असरदार नुस्खा

वेब-डेस्क :- अगर आप टैनिंग हटाने के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सैलून ट्रीटमेंट पर पैसे खर्च करके थक चुके हैं, फिर भी मनचाहा नतीजा नहीं मिल रहा तो अब समय है कुछ नेचुरल और असरदार नुस्खा अपनाने का।

दरअसल, धूप में ज्यादा समय बिताने से त्वचा पर टैनिंग हो जाना आम बात है, लेकिन इसे हटाना उतना ही मुश्किल हो सकता है, खासकर तब जब बाजार के प्रोडक्ट्स सिर्फ वादे करते हैं, परिणाम नहीं देते। ऐसे में इस लेख में हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू समाधान लेकर आए हैं जो न सिर्फ आपकी टैनिंग को कम करेगा, बल्कि आपकी स्किन को भी हेल्दी और ग्लोइंग बनाएगा।

टैनिंग हटाने वाला साबुन बनाने का सामान
ग्लिसरीन – 1 कप
हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच
एलोवेरा जेल – 1 चम्मच
नींबू का रस – 1 चम्मच
चंदन पाउडर – 1 चम्मच
टी ट्री ऑयल या लेवेंडर ऑयल – कुछ बूंदें
साबुन बनाने का का मोल्ड

यह भी पढ़े … खाली पेट चाय पीना बन सकता है सेहत का दुश्मन – unique 24 news

साबुन बनाने की विधि
सभी सामानों को एकत्रित करने के बाद अब बारी है साबुन तैयार करने की तो उसके लिए सबसे पहले एक डबल बॉयलर में ग्लिसरीन को धीमी आंच पर पिघलाएं। यदि आपके पास बॉयलर नहीं है तो माइक्रोवेव भी उपयोग कर सकते हैं। ये महज कुछ सेकेंड में एकदम पिघल जाएगी।
जब ये पिघल जाए तो इसमें हल्दी, एलोवेरा जेल, नींबू रस, चंदन पाउडर और एसेंशियल ऑयल मिलाएं। इसे अब गर्म ही अच्छी तरह से मिक्स करें, हल्का सा भी जमने के बाद ये सही से मिक्स नहीं होगा। ध्यान रखें कि इसमें एक भी गांठ नहीं होनी चाहिए, वरना साबुन अच्छे से नहीं बनेगी।
सभी चीजों को मिक्स करने के बाद इस मिश्रण को साबुन के मोल्ड में जमा करें। अब इसे सेट होने के लिए फ्रिजर में रख दें। कम से कम 5-6 घंटे इसे फ्रिजर में रखना जरूरी है। जब ये पूरी तरह जम जाए तो इसे मोल्ड से निकाल लें। अब आपका साबुन बनकर तैयार है।

ऐसे करें इस्तेमाल
अब जब आपने साबुन को घर फर ही तैयार कर लिया है तो इससे दिन में एक बार तो अवश्य ही नहाएं। ये आपके हाथ-पैर और चेहरे की टैनिंग को दूर करने में मदद करेगी। इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करें। यदि आपको इसके इस्तेमाल से थोड़ी भी दिक्कत हो रही है, तो तत्काल इसका इस्तेमाल बंद करें।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Tips, Tricks & Techniques फैशन सेहत, खानपान और जीवन शैली