आठ लाख का इनामी माओवादी कुंजाम हिडमा गिरफ्तार, AK-47 और भारी विस्फोटक सामग्री बरामद

आठ लाख का इनामी माओवादी कुंजाम हिडमा गिरफ्तार, AK-47 और भारी विस्फोटक सामग्री बरामद

कोरापुट। छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्रप्रदेश के सीमावर्ती माओवादी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। कोरापुट पुलिस और डिस्ट्रिक्ट वॉलंटरी फोर्स (DVF) की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात माओवादी कुंजाम हिडमा उर्फ मोहन को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई कोरापुट जिले के बाइपारीगुडा थाना क्षेत्र के पेटगुड़ा जंगल में की गई।

कोरापुट एसपी रोहित वर्मा के अनुसार, हिडमा बीजापुर के जनगुड़ा गांव का निवासी है और माओवादी गतिविधियों में लंबे समय से सक्रिय रहा है। उस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 लाख और ओडिशा सरकार ने 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से एक AK-47 राइफल, 35 जिंदा कारतूस, 117 डेटोनेटर, विस्फोटक, रेडियो, चाकू और माओवादी साहित्य बरामद किया गया है।

हिडमा की गिरफ्तारी को सुरक्षा एजेंसियों ने माओवाद विरोधी अभियान की बड़ी कामयाबी बताया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि माओवादी संगठन की आगामी योजनाओं और नेटवर्क की जानकारी हासिल की जा सके।

छत्तीसगढ़