जनपद पंचायत बस्तर में हुआ बुजुर्गों का सम्मान

जनपद पंचायत बस्तर में हुआ बुजुर्गों का सम्मान

जगदलपुर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत बस्तर में वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।वृद्धजनों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

जनपद पंचायत बस्तर के सभाकक्ष में विकासखंड स्तरीय वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की गई। समारोह में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए वरिष्ठ नागरिक और वृद्धजन शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी वृद्धजनों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष संतोष बघेल ने कहा कि बुजुर्गों का अनुभव और आशीर्वाद हमारे जीवन की दिशा तय करते हैं। आज उन्हें हम सम्मान और स्नेह देने के साथ-साथ उनकी देखभाल और साथ रहने का संकल्प लें। उनका सुख और स्वास्थ्य ही हमारे समाज की प्रगति और परिवार की खुशहाली के आधार हैं।

यह भी पढ़े … धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी को बॉम्बे हाईकोर्ट ने राहत देने से किया इंकार – unique 24 news

उन्होंने कहा कि वृद्धजन दिवस सिर्फ एक दिन मनाने के लिए नहीं है, हमें यह याद दिलाता है कि हर समय बुजुर्गों के प्रति सम्मान और प्रेम बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। जिला पंचायत सदस्य शंकुतला कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि बुजुर्ग परिवार का मेड़ खुटा (नींव) हैं और नींव की देखभाल करना हम सब की जिम्मेदारी है। जिस प्रकार हम नींव को मजबूत और स्वस्थ रखेंगे देखभाल पालन पोषण करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि बस्तर जनपद अध्यक्ष संतोष बघेल, जिला पंचायत सदस्य शकुंतला कश्यप, जनपद सीईओ भानुप्रताप चुरेंद्र, पंचायत निरीक्षक दिनेश साहू, जनपद सदस्य समली कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि थे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग सरकारी खबरें