Site icon unique 24 news

छत्तीसगढ़ के कोरबा में हाथियों का आतंक चरम पर…!

कोरबा :- कोरबा वनमंडल अंतर्गत हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात हाथी के हमले में एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान महेंदा सिंह मंझवार (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम गौर बोरा, ग्राम पंचायत अजगर बहार, वन परिक्षेत्र बालको का निवासी था।

यह भी पढ़े …पेड़ों की कटाई के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई – unique 24 news

प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंदा सिंह मंझवार रात के समय अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान जंगल से भटककर आए एक हाथी ने अचानक घर में घुसकर भारी उत्पात मचाया। हाथी ने सो रहे महेंदा सिंह को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को अवगत कराया। सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और पंचनामा कार्रवाई शुरू की। साथ ही क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले कटघोरा वनमंडल में भी बीते दो दिनों के भीतर हाथियों के हमले में दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही इन घटनाओं से जिले में मानव–हाथी संघर्ष की गंभीरता साफ झलकती है। ग्रामीणों में भय व्याप्त है, वहीं वन विभाग के सामने हाथियों की आवाजाही पर नियंत्रण और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करना बड़ी चुनौती बन गया है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version