Site icon unique 24 news

बड़ा हादसा: कुएं में गिरे चार हाथी…एक शावक भी शामिल…रेस्क्यू जारी

बलौदाबाजार :- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के बार नवापारा वन क्षेत्र के ग्राम हरदी में चार हाथी एक साथ कुएं में गिर गए हैं, जिनमें एक हाथी का शावक भी शामिल है।

सुबह-सुबह घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। लेकिन स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पर्याप्त संसाधन न होने के कारण बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आ रही हैं।

यह भी पढ़ें…छत्तीसगढ़ में आज से SIR कार्यक्रम का शुभारंभ: गणना फार्म 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक भरे जाएंगे – unique 24 news

कुएं की गहराई और क्षेत्र के दुर्गम भूभाग के कारण जान-माल के नुकसान का खतरा बना हुआ है। वन विभाग ने आस-पास के ग्रामीणों को मौके से दूर रहने की अपील की है ताकि हाथियों को डर न लगे और रेस्क्यू कार्य में बाधा न पहुंचे।

सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये हाथी संभवतः रात के समय खेतों में भोजन की तलाश में भटकते हुए गांव के समीप आ गए थे और कुएं में गिर पड़े। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी अब मौके पर रवाना हो गए हैं। वहीं, बचाव कार्य के लिए भारी मशीनरी और क्रेन मंगवाने की तैयारी चल रही है।

स्थानीय प्रशासन ने घटना को गंभीर मानते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा घेरा बना दिया है। फिलहाल, रेस्क्यू टीम हाथियों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश में जुटी हुई है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version