Entertainment: हिंदी और तमिल में एक साथ बन रही है Gajni 2, सिनेमाघरों में एक ही दिन होगी रिलीज …
साल 2008 में रिलीज हुई एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की कल्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी (Gajni) का सीक्वल बनने जा रहा है. निर्माता अल्लू अरविंद (Allu Aravind) और मधु मंटेना (Madhu Mantena) इस फिल्म पर काम शुरू कर चुके हैं. लेकिन मेकर्स ने गजनी (Gajni) को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में एक साथ बनाने का प्लान किया है. फिल्म की ना सिर्फ एक साथ शूटिंग होगी बल्कि इसे सिनेमाघरों में रिलीज भी एक ही दिन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें…भारत बना दुनिया का पहला देश, आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन से दुर्लभ गोडावण पक्षी का हुआ जन्म…
इन दिनों पैन इंडिया का जमाना है, लेकिन मशहूर सितारों का यह रीमेक पुराने अंदाज में ही बनेगा. आमिर खान (Aamir Khan) और सूर्या (Surya) दोनों ही गजनी 2 के आइडिया को लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन दोनों नहीं चाहते कि उनकी फिल्म को रीमेक का टैग मिले. सूत्र ने कहा, “दोनों कलाकार इस बात को लेकर भी चिंतित थे कि पहली फिल्म नवीनता कारक को नकार देगी. दोनों कलाकारों की बात सुनने के बाद निर्माताओं ने फैसला किया कि दोनों को एक साथ शूट किया जाएगा और एक ही दिन रिलीज किया जाएगा.’
विचार पसंद आया, स्क्रिप्ट का इंतजार है
कुछ समय पहले खबर आई थी कि गजनी 2 (Gajni 2) को लेकर मेकर्स ने आमिर खान (Aamir Khan) से मुलाकात की है. उनके साथ सीक्वल का आइडिया भी शेयर किया गया था. इसके बाद आमिर खान (Aamir Khan) ने उनसे कहा कि इसे तैयार करके आओ. हाल ही में सूर्या ने भी फिल्म को लेकर कहा था कि गजनी 2 (Gajni 2) पर काम चल रहा है और ऐसा हो सकता है.
‘मैं सिर्फ पैसों के लिए फिल्में नहीं बनाना चाहता’
रिपोर्ट में कहा गया है, ”गजनी जैसी फिल्म का सीक्वल बनाना एक जिम्मेदारी भरा काम है, क्योंकि फिल्म का पहला भाग दोनों कलाकारों के लिए गेम चेंजर साबित हुआ था. दोनों इस बात पर अड़े हैं कि इसे सिर्फ पैसों के लिए नहीं बनाया जाना चाहिए, बल्कि इस सीक्वल में सब कुछ अलग होना चाहिए. उन्हें यह विचार पसंद है, लेकिन वह कहानी तैयार होने और सुनाए जाने का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और इस फिल्म की तस्वीर 2025 के मध्य तक साफ हो जाएगी.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….