Site icon unique 24 news

दुनिया से जाने के बाद भी ‘रूह में बसते हैं इरफान’, जाने कैसे …

वेब-डेस्क :- पांच साल पहले आज ही के दिन वो मनहूस वक्त आया था जो ‘साहबजादे इरफान अली खान’ को उनके चाहने वालों से दूर कर गया।
29 अप्रैल 2020 में मात्र 53 वर्ष की उम्र में इरफान हम सबको अलविदा कह गए। अपने 30 साल के करियर में इरफान ने पद्मश्री, राष्ट्रीय पुरस्कार और छह फिल्मफेयर अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार अपने नाम किए थे।
‘हासिल’ का रणविजय सिंह हो या ‘मकबूल’ का मियां मकबूल, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का मॉन्टी हो या ‘हैदर’ का रूहदार.. इरफान अपने हर किरदार को रूह में समां लेते थे और उसे निभाकर वो खुद दर्शकों की रूह में समां जाते थे…
आज इरफान की पांचवी बरसी पर उनके दोस्त व कई फिल्मों में सह-कलाकार रहे बृजेंद्र काला और फिल्म ‘पीकू’ में सह-कलाकार रहे बालेंद्र बालू से बात की। पढ़िए इरफान से जुड़ी कुछ यादें इन दोनों कलाकारों की जुबानी…

दिन में काम और रात में खेलते थे क्रिकेट 

‘इरफान को मैं तब से जानता था जब से वो मुंबई आए थे। मेरी मुलाकात उनसे तिग्मांशु धूलिया (निर्देशक) के जरिए हुई थी। हमने पहली बार साथ में एक टीवी शो था ‘हम बॉम्बे नहीं जाएंगे’ उस पर काम किया था। इसमें इरफान के अलावा मनोज बाजपेयी, संजय मिश्रा और निर्मल पांडे जैसे कलाकारों ने भी काम किया था। शो के कुछ एपिसोड मैंने और कुछ सौरभ शुक्ला ने लिखे थे। हम सभी साथ ही काम करते थे। शाम में क्रिकेट खेलते थे, रात को तिग्मांशु के यहां बैठकर बातें करते थे।’

उस वक्त कर रहे थे स्ट्रगल 

फिर मैंने स्टार बेस्टसेलर के लिए एक कहानी लिखी थी ‘भंवरे ने खिलाया फूल’। इसमें इरफान के साथ एक्ट भी किया था। इसे तिग्मांशु ने डायरेक्ट किया था। तो हम लोग तो तभी से साथ काम कर रहे थे। उस वक्त तो हम सभी स्ट्रगल कर रहे थे। फिर धीरे-धीरे इरफान को सफलता मिली। हमें हमेशा से पता था कि वो कमाल का एक्टर है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से निकलकर आया था। जितना अच्छा कलाकार था, उतना ही बेहतरीन इंसान भी था।’

यह भी पढ़े … https://unique24cg.com/pahalgam-attack-closed-several-tourist-places-on-the-recommendation-of-security-agencies/

कैमरामैन को आ रही थी हँसी 

‘उनके उस दौर से लेकर आखिरी वक्त तक मैंने उनके साथ काम किया। पहले ‘हासिल’, फिर ‘पान सिंह तोमर’ और फिर ‘करीब करीब सिंगल’ में भी हमने साथ काम काम किया। ‘पान सिंह तोमर’ में हमारा जो सीन था उसे हमने दो रातों में शूट किया था। तिग्मांशु की स्क्रिप्ट थी, संजय चौहान जी के डायलॉग्स थे लेकिन ऑन द स्पॉट चीजें बनती हैं कई बार।
तिग्मांशु, मैं और इरफान हम सभी थिएटर से आते थे तो उस सीन में हमने काफी चीजें ऑन स्पॉट ही बनाई थीं। मुझे उस सीन को शूट करने में बहुत हंसी आई। एक-दो सिचुएशन तो ऐसी थी कि मैं सीरियस सीन दे रहा था और कैमरा कांप रहा था, क्यों? पता चला कि कैमरामैन को हंसी आ रही है। तो उस सीरियस सीन को फनी तौर पर पेश करते हुए हमने काफी कुछ इम्प्राेवाइज किया था।’

इरफ़ान के बेटे बाबिल के ऊपर है प्रेशर 

‘इरफान के आखिरी वक्त में उससे ज्यादा बात नहीं हो पाई। उसके जाने से सिर्फ हम दोस्तों को ही नहीं, इंडस्ट्री को, निर्देशकों और कई कलाकारों को जो भारी नुकसान हुआ है वो कभी नहीं भर पाएगा। उनके बेटे बाबिल से एक-दो बार मेरी मुलाकात हुई है।
टैलेंटेड बाप का काबिल बेटा है वो। बहुत मुश्किल होता होगा उसके लिए यहां काम करना क्योंकि न चाहते हुए भी उसको हर कोई उसके पिता से कम्पेयर कर रहा है। उसको खुद को प्रूव करना होगा और यकीनन वो करेगा। भगवान से यही दुआ है कि वो खूब सफलता हासिल करे।’

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version