नक्सलियों का डंप किया विस्फोटक  सामान बरामद

नक्सलियों का डंप किया विस्फोटक सामान बरामद

सुकमा :- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस सर्चिंग टीम ने नक्सलियों का डंप किया गया गोला-बारूद और BGL बनाने का सामान बरामद किया है। नक्सली किसी बड़ी वारदात करने के लिए मौत का सामान जंगल में डंप कर रखे थे।

सुकमा जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान CRPF और कोबरा बटालियन के जवानों ने बारूद और BGL बनाने का सामान बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिले की कोबरा 203 और CRPF 131वीं बटालियन के जवान दुलेड़ और मेटागुड़ा के नवीन कैंप से जंगल-पहाड़ी में सर्च ऑपरेशन के लिए निकले हुए थे।

यह भी पढ़ें …गरियाबंद के जंगलों में एक नक्सली ढेर – unique 24 news

जवानो को सर्चिंग के दौरान पहाड़ में चट्टानों के बीच स्थित एक गुफा मिली। जब यहां तलाशी ली तो देखा नक्सलियों ने मौत का सामान डंप कर रखा था। जवानों ने यहां से 21 IED, जनरेटर, BGL बनाने की मशीन, BGL सेल, पाइप, बारूद समेत भारी मात्रा में सामान बरामद किए। बताया जा रहा है कि इस डंप से नक्सली बम बनाकर बड़ा हमला करने की तैयारी में थे।

सुकमा जिले में एक बार फिर से नक्सलियों के मंसूबे को फोर्स ने नाकाम कर दिया है | इस सफलता के बाद जवानों में भी नया जोश जागा गया है |

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News छत्तीसगढ़