गरियाबंद. जिले में धान खरीदी शुरू होने से पहले कोदोपाली में खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर आज 15 गांव के 500 किसान कलेक्टोरेट का घेराव करने पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने परिसर के बाहर ही किसानों को रोक दिया. इस दौरान कृषक संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.
यह भी पढ़ें…केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया 13 नवंबर को जशपुर में करेंगे पदयात्रा
किसानों ने कहा कि धान बेचने 25 किमी का सफर तय करना पड़ता है. पिछले एक साल से खरीदी केंद्र की मांग को लेकर पत्राचार कर रहे पर कोई सुनाई नहीं हो रही. भारी संख्या में आक्रोशित किसान कलेक्टोरेट घेरने पहुंचे थे. हालांकि उन्हें परिसर के बाहर रोककर आश्वासन दिया गया. किसानों ने दो टूक कहा कि इस सीजन में वे नए केंद्र में ही धान बेचेंगे. खरीदी केंद्र नहीं खोला गया तो वे आगे उग्र आंदोलन करेंगे.