त्योहारों का मौसम, GST पर कटौती और गाड़ियों की धमाकेदार बिक्री

त्योहारों का मौसम, GST पर कटौती और गाड़ियों की धमाकेदार बिक्री

वेब-डेस्क :- जीएसटी की राहत और नवरात्रि का शुभ मुहूर्त, दोनों ने मिलकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में जान फूंक दी है। त्योहारों का सीन शुरू होते ही, खासकर श्राद्ध के बाद, लोग जमकर खरीदारी करते हैं। इस बार, नवरात्रि के पहले दिन यानी सोमवार को ही, सरकार ने छोटी कारों और एसयूवी पर लगने वाले जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया। इस दोहरे फायदे ने खरीदारों को शोरूम तक खींच लाया।

कारों की हुई ताबड़तोड़ बिक्री
भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने तो कमाल ही कर दिया। कंपनी को अकेले सोमवार को 80,000 से ज्यादा पूछताछ मिली और लगभग 30,000 गाड़ियां डिलीवर की गईं। वहीं, हुंडई ने भी 11,000 यूनिट्स बेचकर अपनी झोली भर ली।

डिस्काउंट का डबल धमाका
कार कंपनियां जीएसटी में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को दे रही हैं। मारुति और हुंडई जैसी कई कंपनियों ने तो GST कटौती के ऊपर से भी अतिरिक्त छूट देकर ग्राहकों को और भी आकर्षित किया। मारुति ने तो अपनी गाड़ियों पर 1.29 लाख रुपये तक की भारी छूट दी है।

जैसे, Maruti S-Presso अब मारुति की सबसे सस्ती कार बन गई है। इसकी कीमत में 1.29 लाख रुपये की भारी कटौती की गई है और अब 3.50 लाख की शुरूआती कीमत पर बिक रही है। इसी तरह, Mahindra Bolero और Bolero Neo 2.56 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं, जबकि Tata Punch और Kia Syros पर भी 1.6 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।

यह भी पढ़े … छत्तीसगढ़ ग्रेड 3 के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती – unique 24 news

ग्रामीण इलाकों में बूम
त्योहारों का यह समय ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए बेहद खास है, क्योंकि उनकी सालाना बिक्री का एक बड़ा हिस्सा इसी दौरान आता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस समय गाड़ियों की बिक्री में तेजी देखने को मिलती है, क्योंकि किसानों के पास फसल कटाई के बाद खर्च करने के लिए अधिक पैसा होता है।

मंदी से मिल सकती है राहत की सांस
पिछले कुछ महीनों से भारतीय यात्री वाहन उद्योग कमजोर बिक्री से जूझ रहा था। इस वित्त वर्ष में बिक्री लगभग सपाट रही, और पहले साल भर की ग्रोथ 1-4% रहने का अनुमान था। लेकिन, GST कटौती के बाद अब यह ग्रोथ रेट 5-7% तक पहुंचने की उम्मीद है। एसएंडपी ग्लोबल मोबिलिटी ने भी 2026 के लिए भारत में यात्री वाहन उद्योग की ग्रोथ का अनुमान 4.1% से बढ़ाकर 8.5% कर दिया है। यह सब दिखाता है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी के दौर से जल्द ही उबर सकता है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Business News देश दुनियां