सुकमा। नक्सल प्रभावित रायगुड़ेम के इतिहास में पहली बार कोई मंत्री लोगों की सुध लेने पहुंचा। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने यहां चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी सुरक्षा और विकास के लिए संकल्पबद्ध है। लंबे समय तक नक्सल प्रभाव में रहे इस क्षेत्र के निवासियों के लिए यह मुलाकात किसी उत्सव से कम नहीं रही।
अपनी यात्रा की शुरुआत में उप मुख्यमंत्री ने जगरगुंडा स्थित रायगुड़ेम में सुरक्षाबलों से मुलाकात की। इस दौरान बस्तर आईजी पी. सुंदरराज, सीआरपीएफ डीआईजी सूरजपाल वर्मा, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ कमांडेंट नवीन भी मौजूद रहे। इसके बाद विजय शर्मा बाइक से बीहड़ इलाकों में पहुंचे और ग्रामीणों के साथ संवाद किया।
यह भी पढ़े ….
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले तीन नए अतिरिक्त जज, शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न
गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा कल से
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 अप्रैल से दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। पहले दिन वे राज्य के वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जबकि 5 अप्रैल को वे दंतेवाड़ा में आयोजित बस्तर पंडुम महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे मां दंतेश्वरी के दर्शन करने के साथ ही एंटी-नक्सल ऑपरेशन के कमांडरों से भी चर्चा करेंगे।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….