अलवर :- राजस्थान के अलवर जिले में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जबरन मायके से उठा लिया। घटना के दौरान आरोपी ने सास की आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया और परिवार की महिलाओं से मारपीट की। इसके बाद आरोपी और उसके साथ आए नकाबपोश युवक महिला को जबरदस्ती अपने साथ ले गए।
पत्नी ने नशेबाज पति के साथ लौटने से किया था इनकार
घटना उद्योग नगर थाना क्षेत्र के कमला कॉलोनी, बख़्तल की चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता चंदना कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी। उसका आरोप है कि उसका पति बबलू आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता था और प्रताड़ित करता था। पति की हरकतों से परेशान होकर वह मायके चली गई थी और ससुराल लौटने से इनकार कर रही थी।
यह भी पढ़ें…. 2 दर्जन से अधिक अश्लील चैट्स,Video देह व्यापार का मामला आया सामने – unique 24 news
एक दर्जन युवकों के साथ पहुंचा पति
मंगलवार को बबलू करीब एक दर्जन नकाबपोश युवकों के साथ चंदना के मायके पहुंचा। जब परिवार ने दरवाजा नहीं खोला, तो आरोपी जबरन घर में घुस गया। इस दौरान बबलू ने अपनी सास मंजू देवी की आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया, जिससे उनकी आंखों में तेज जलन हो गई। फिर घर की महिलाओं के साथ मारपीट की गई और चंदना को जबरन उठा ले जाया गया।
पुलिस को दी सूचना, जांच शुरू
घटना के बाद परिजनों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। उद्योग नगर थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया है। एफआईआर अपहरण, मारपीट और घर में घुसपैठ की धाराओं के तहत की गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश जारी है। आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश (Forced Abduction of Wife) का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। वहीं, महिला संगठन इस मामले को महिला सुरक्षा से जुड़ा गंभीर अपराध बताते हुए कठोर दंड की मांग कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस जल्द ही आरोपी बबलू और उसके साथियों को गिरफ्तार कर सकती है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

