रायपुर। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण विभाग (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में हरमीत खनूजा, उमा तिवारी, केदार तिवारी और विजय जैन के नाम शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को ACB/EOW की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।
यह भी पढ़े …
Breaking : रायपुर केंद्रीय जेल में कैदी ने की आत्महत्या, जांच शुरू
गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार, 25 अप्रैल को EOW ने नया रायपुर, अभनपुर, दुर्ग-भिलाई, आरंग और बिलासपुर समेत 16 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इस दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए, जो अब जांच में अहम साक्ष्य के रूप में काम आ सकते हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….