Site icon unique 24 news

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बालिका रिहांशी का हुआ निःशुल्क इलाज

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बालिका रिहांशी का हुआ निःशुल्क इलाज

कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन एव ंबीएमओ डॉ. आरसी मलारया के मार्गदर्शन में एमओ आरबीएस डॉ. ह्रदेश विश्वकर्मा ने बताया कि पिछले दिनों आरबीएस टीम स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ग्राम ऊमरी की आंगनवाड़ी केन्द्र में पहुंची तब स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बालिका रिहांशी अहिरवार पुत्री प्रमोद अहिरवार उम्र 5 माह निवासी ग्राम ऊमरी तहसील व जिला निवाड़ी को जन्मजात कटा होंठ व तालु चिन्हांकित किया गया। इसके बाद बालिका को टीम द्वारा जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ के लिए रेफर किया गया, जहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शोभारम रोशन तथा जिला समन्वयक के सहयोग से कैंप लगाकर भोपाल के लेकसिट हॉस्पिटल में भेजा गया।

यह भी पढ़ें…जिला पंचायत सीईओ ने की निपूर्ण भारत अभियान की समीक्षा
यहां बालिका का जन्मजात कटा होंठ व तालु का सफल ऑपरेशन किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत रिहांशी का निःशुल्क सफल आपरेशन से परिजनों के चेहरे पर मुस्कान आयी है। जिला निवाड़ी के ग्राम ऊमरी निवासी प्रमोद अहिरवार ने बताया कि उनकी पुत्री रिहांशी अहिरवार उम्र 5 माह जो जन्मजात कटा होंठ व तालु से पीड़ित थी। परिवार की आर्थिक तंगी के कारण अपनी पुत्री का इलाज कराने में असमर्थ थे। अब रिहांशी जन्मजात विकृति से बिल्कुल मुक्त है, अनुष्का के माता-पिता बेहद खुश है। साथ ही जिला प्रशासन एवं चिकित्सकों का ह्दय से धन्यावद कर रहे हैं। बालिका के पिता प्रमोद प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दे रहे हैं, क्योंकि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम माध्यम से अनुष्का का समय पर निःशुल्क इलाज वरदान साबित हुआ है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Exit mobile version