Gold Rate Update Today: बुलियन मार्केट में बिकवाली का सिलसिला जारी है. घरेलू बाजार से लेकर विदेशी मार्केट तक, सभी ओर कीमतों में करेक्शन देखने को मिल रहा है. आज गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में गिर गया है. कॉमैक्स पर भी सोने और चांदी पर दबाव देखने को मिल रहा है. लगातार बढ़ रहे डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड की वजह से सोने और चांदी के भाव में नरमी दर्ज की जा रही है.
यह भी पढ़ें…Video: गर्भवती को ले जा रही थी एंबुलेंस, अचानक भड़की आग और उड़ गई गाड़ी
आज कितना सस्ता हुआ सोना?
एमसीएक्स पर सोने का रेट गिर गया है. शुरुआती कारोबार में सोने का दिसंबर वायदा करीब 600 रुपए की गिरावट के साथ 73900 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल गया है. जबकि ऑल टाइम हाई लेवल 79775 रुपए प्रति 10 ग्राम है. इस लिहाज से सोने का भाव रिकॉर्ड हाई से करीब 6000 रुपए सस्ता मिल रहा है. हालांकि, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटीज एंड करेंसीज रिसर्च एनलिस्ट मानव मोदी ने लॉन्ग टर्म के लिए 81000 रुपए प्रति 10 ग्राम का टारगेट दिया है. सोने का भाव गिरकर 73000 रुपए तक फिसल सकता है.
चांदी की कीमतों में भी तेज गिरावट दर्ज की जा रही है. यह एमसीएक्स पर कीमतें करीब 1100 रुपए गिर गई हैं, जोकि 88100 रुपए प्रति किलोग्राम पर भाव पर कारोबार कर रही है. मानव मोदी ने कहा कि लंबी अवधि के लिहाज से कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है. यह नए साल के आखिर में 125000 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है.
विदेशी बाजारों में सोने और चांदी के रेट्स
विदेशी बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेज करेक्शन देखने को मिल रहा है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 2567 डॉलर प्रति ऑन्स पर फिसल गया है, जिसमें करीब पौना फीसदी फिसल गया है. चांदी की कीमतों में भी सवा फीसदी से ज्यादा की कमजोरी दर्ज की जा रही है. यह 30 डॉलर प्रति ऑन्स पर आ गई है.
कॉमैक्स पर सोने का भाव लगातार चौथे दिन गिर गया है. लगातार मजबूत डॉलर और बॉन्ड यील्ड की वजह से दबाव बन रहा है. डॉलर इंडेक्स सात महीने का हाई पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी बढ़ा है, जोकि 4.47 फीसदी के ऊपर निकल गया है. महंगाई के आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जोकि अनुमान के मुताबिक रही. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगली पॉलिसी में ब्याज दरें घटा सकता है.
करीब 82 फीसदी ट्रेडर्स ये अनुमान लगा रहे हैं कि दिसंबर पॉलिसी में ब्याज दरें घटेंगी, जोकि लगातार तीसरी बार होगा. पहले 58 फीसदी ट्रेडर्स यह अनुमान लगा रहे थे. हालांकि, अमेरिका में अक्टूबर के CPI आंकड़े जारी होने के बाद ब्याज दरों में कटौती को लेकर ट्रेडर्स का अनुमान बढ़ा है. दिसंबर में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती हो सकती है. इसका भी असर बुलियन मार्केट पर दिख रहा है.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….