Site icon unique 24 news

अडानी-महिंद्रा संग काम करने का सुनहरा मौका! PM Internship Scheme 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन

अडानी-महिंद्रा संग काम करने का सुनहरा मौका! PM Internship Scheme 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन

गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा और रिलायंस जैसी कंपनियों के साथ काम करने का सुनहरा मौका युवाओं को मिल रहा है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को दिग्गज उद्यमियों से जुड़ने का मौका दिया जा रहा है।

इस स्कीम का मकसद अगले पांच सालों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देकर बेरोजगारी कम कर करना है। इंटर्नशिप करने के बाद लाभार्थियों को वर्कप्लेस पर अच्छा अनुभव मिलेगा और उनके लिए दोनों दिग्गजों की कंपनियों में अच्छी नौकरी मिल सकेगी। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए इसके आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़ें…AAP सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED की रेड, सिसोदिया ने कहा-मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है

स्कीम के तहत शुरू हुईं भर्तियां

3 अक्टूबर 2024 को शुरू की गई केंद्र सरकार की नई पीएम इंटर्नशिप योजना में भर्तियां शुरू हो चुकी हैं। इसमें आईटीसी, रिलायंस रिटेल और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियां भर्ती कर रही हैं। नए इंटर्न को सेल्स, उद्यमिता (Entrepreneurship) और कृषि-केंद्रित भूमिकाएं (Farm-Focused Roles) निभाने के लिए तैयार किया जाएगा। इन कंपनियों में इंटर्नशिप करने के बाद देश की नामी कंपनियों में अच्छी नौकरी मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

भर्ती के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?

स्कीम के तहत इंटर्नशिप लेने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) के ऑफिशियल पोर्टल के मुताबिक, आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। फुल टाइम जॉब नहीं होनी चाहिए। आवेदक को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। 2023-24 में उनकी सालाना पारिवारिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए।

कब तक कर सकते हैं अप्लाई?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना की जानकारी दी थी। इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर है। ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mci.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को 5000 रुपये का मासिक वजीफा भी दिया जाएगा। आने वाले समय में इस योजना से 500 कंपनियों के जुड़ने की संभावनाएं हैं।

कैसे करें अप्लाई?

योग्य उम्मीदवारों को पोर्टल (www.pminintership.mca.gov.in) पर अपना पंजीकरण कराना होगा। जिस सेक्टर में इंटर्नशिप करना चाहते हैं, उसे चुनें और अपना काम ऐड करें। किस जगह पर इंटर्नशिप करना चाहते हैं, वह भी ऐड कर दें। अभ्यर्थी प्राथमिकताओं के आधार पर ज्यादा से ज्यादा 5 सेक्टर्स में इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ही पोर्टल एक बायोडाटा तैयार करेगा।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version