पोती ने गड़ासे से दादी का सिर धड़ से काट कर किया अलग…

पोती ने गड़ासे से दादी का सिर धड़ से काट कर किया अलग…

गोरखपुर :- उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में  कुछ दिन पहले भुईधरपुर गांव के पास बुजुर्ग महिला की सिर कटी लाश मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में पता चला है कि यह हत्याकांड महिला की अपनी पोती खुशी और बहू उत्तरा देवी ने मिलकर किया था।

यह भी पढ़े … प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिल पत्रकारों की नो एंट्री पर तालिबानी प्रवक्ता ने दी सफाई – unique 24 new

पुलिस के अनुसार, लगातार तानों से तंग आकर और अपनी पढ़ाई छुड़वाए जाने से आहत खुशी ने दादी को सबक सिखाने का फैसला किया। जिस दिन खुशी की मां उत्तरा घर से बाहर गई थी और घर पर कोई नहीं था, खुशी ने दादी को मड़ई में सोते हुए देखा। इसके बाद उसने गड़ासी से सोते हुए दादी का सिर काटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुशी ने अपनी मां को पूरी घटना बताई। मां-बेटी ने मिलकर शव को गांव के बाहर एक खेत में फेंक दिया और हत्या में इस्तेमाल गड़ासी को गोबर में छिपा दिया।

जानकारी के मुताबिक, खुशी बचपन से ही इस घर में रहती थी जबकि उसकी मां उत्तरा देवी की यह दूसरी शादी है। दादी अक्सर खुशी और उसकी मां को ताने दिया करती थीं, कहती थीं कि वे बंगाल से हैं और उनका चरित्र ठीक नहीं है। यही ताने खुशी के लिए बड़ी मानसिक परेशानी का कारण बनी।

मामले की जांच कर रही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गोरखपुर एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह हत्या पारिवारिक कलह और तानों के चलते हुई।

मामले में एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव (Grandmother Murder) ने बताया कि जांच में पता चला कि दादी द्वारा ताना मारने से कुंठित होकर पोती ने हत्या कर दी। फिलहाल, दोनों आरोपी खुशी कुमारी (पोती) और उत्तरा देवी (पुत्रवधू) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News अपराध / हादसा खबरें अन्य राज्यों की