बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तीन बड़े कोल कारोबारी, महावीर कोल वाशरी, फिल कोल और पारस कोल एंड बेनिफिकेशन के 11 ठिकानों पर स्टेट जीएसटी टीम ने छापा मारा है। यह कार्रवाई स्टेट जीएसटी कमिश्नर मुकेश बंसल के निर्देश पर रायपुर की टीम ने की।। राज्य जीएसटी टीम ने छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार, तीन बड़े कोयला कारोबारियों के 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापामारी की गई है, जिनमें से एक अंकिता लोखंडे के ससुराल से भी जुड़ा हुआ है।बताया कि शुक्रवार देर शाम से रेड की कार्रवाई चल रही है। इस दौरान टीम को करोड़ों रुपए के जीएसटी चोरी के खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़े …जवान ने गोली मारकर कर ली आत्महत्या: अपनी AK-47 से खुद को मारी गोली – unique 24 news
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के ससुराल से भी जुड़े मामले में टीम की कार्रवाई
12 दिसंबर की सुबह से देर रात तक टीम ने इन कारोबारियों के ऑफिस, घर, प्लांट और वाशरी में लेनदेन और आय का रिकॉर्ड खंगाला। जांच के दौरान महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ रुपए सरेंडर किए। बाकी दो कारोबारियों के ठिकानों पर जांच जारी है। सूत्रों के मुताबिक, महावीर कोल वाशरी का संबंध एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के परिवार से है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि कोयला मिक्सिंग और दूसरी संबंधित गतिविधियों में इनपुट टैक्स में हेरफेर किया जा रहा था। कारोबारी टैक्स बचाने के लिए कई तरीके अपना रहे थे। टैक्स चोरी की अनुमानित रकम करोड़ों रुपये में है। अधिकारी जांच के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं, जो फिलहाल बिलासपुर में छापेमारी के बाद चल रही है। टीमें पिछले दो दिनों से तीनों कारोबारियों के सभी ठिकानों की जांच कर रही हैं, और नए सबूतों की तलाश जारी है। टैक्स चोरी के असली आंकड़े मात्रा और व्यापार से जुड़े डेटा की पुष्टि के बाद जारी किए जाएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने कोयले में मिलावट के लिए इस्तेमाल होने वाले सामान की खरीद-बिक्री के बारे में जानकारी इकट्ठा की। ये कारोबारी देश के अलग-अलग राज्यों से जुड़े हुए हैं, और रायपुर टीम ने पाया कि वे अपनी इनकम के हिसाब से कम टैक्स दे रहे थे, जिसके बाद टीम ने सख्त कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान, टीम ने व्यापार विहार और लिंक रोड में मौजूद ऑफिस, वॉशरी और प्लांट का इंस्पेक्शन किया। यह ऑपरेशन और जांच शनिवार (13 दिसंबर) को भी जारी रही।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

