Site icon unique 24 news

गुस्ताख इश्क़ का नया गीत ‘ऊलजलूल इश्क़,’ दर्शकों की माँग पर हुआ रिलीज़

वेब-डेस्क :- कुछ पहले जैसा के टीज़र में इस गीत को मिले जबरदस्त प्यार और तारीफ़ के बाद, मनीष मल्होत्रा ने दर्शकों की माँग को देखते हुए ‘ऊलजलूल इश्क़’ को पहले ही रिलीज़ कर दिया है। यह फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस स्टेज5 प्रोडक्शन के तहत बनी पहली सिनेमाई प्रस्तुति है। 21 नवंबर 2025 को रिलीज़ होने वाली यह फिल्म मनीष मल्होत्रा का जुनून और सपना है, जो फैशन से आगे बढ़कर कहानी कहने के उनके नए सफ़र को दर्शाती है।

गीत में दिखती है चुलबुली केमिस्ट्री
‘ऊलजलूल इश्क़’ मोहब्बत का जश्न है—जो पहली मुलाक़ात और पहली मोहब्बत की मासूमियत और यादों को फिर से ताज़ा करता है। इस गीत में फ़ातिमा सना शेख़ और विजय वर्मा की प्यारी और चुलबुली केमिस्ट्री दिखती है, जो दर्शकों को गुस्ताख इश्क़ की दुनिया में झाँकने का मौक़ा देती है।

इस गीत को सजाया है बेहतरीन क्रिएटिव टीम ने—विशाल भारद्वाज के मधुर संगीत, गुलज़ार के जज़्बाती बोल और ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी की शानदार साउंड डिज़ाइन ने इसे खास बना दिया है। गीत को अपनी आवाज़ दी है नेशनल अवॉर्ड विजेता शिल्पा राव और पापोन ने, जिनकी जादुई गायकी गीत को और भी असरदार बनाती है।

यह भी पढ़े .. हरियाणवी फिल्मों के अभिनेता उत्तर कुमार पर दुष्कर्म का आरोप – unique 24 news

एक नया अध्याय बना यह फिल्म
मनीष मल्होत्रा ने अपने भाई दिनेश मल्होत्रा के साथ मिलकर गुस्ताख इश्क़ को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म उनके लिए एक नया अध्याय है—जहाँ वे पुराने दौर की क्लासिक कहानियों की मिठास को आज के समय की संवेदनाओं के साथ जोड़ते हुए भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा देते हैं। निर्देशक विभु पुरी के निर्देशन में बनी गुस्ताख इश्क़ – कुछ पहले जैसा पुरानी दिल्ली की गलियों और पंजाब की टूटती हवेलियों में पनपती एक ऐसी प्रेम कहानी है, जिसमें इश्क़, खामोशी और चाहत के कई रंग नज़र आते हैं।

तो तैयार हो जाइए फिर से इश्क़ में खो जाने के लिए—क्योंकि ‘ऊलजलूल इश्क़’ अब ज़ी म्यूज़िक पर रिलीज़ हो चुका है!

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version