रायपुर :- छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले ने पिछले 25 वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय और ऐतिहासिक प्रगति दर्ज की है। वर्ष 2000 से 2025 के बीच जिले में न केवल स्वास्थ्य अधोसंरचना का विस्तार हुआ है, बल्कि आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और आयुष सेवाओं का भी सशक्त नेटवर्क स्थापित किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वर्ष 2000 में जहाँ 82 उप स्वास्थ्य केंद्र थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 89 हो गई है। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 8 से बढ़कर 11, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 2 से बढ़कर 4 हो गए हैं। जिला अस्पताल की क्षमता भी 100 बिस्तरों से बढ़कर 200 बिस्तरों तक विस्तारित की गई है।
यह भी पढ़े … CIMS Bilaspur ने दी नई जिंदगी: पोलियो,रीढ़ विकृति पीड़ित महिला की सर्जरी – unique 24 news
आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार
जिले में अब मातृ एवं शिशु अस्पताल, फर्स्ट रेफरल यूनिट, हमर लैब, एनआरसी, वायरोलॉजी लैब, डायलिसिस यूनिट, सीटी स्कैन, सोनोग्राफी, ईको मशीन और ऑक्सीजन प्लांट जैसी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। राज्य का पहला वयोवृद्ध स्वास्थ्य जांच केंद्र (Senior Citizen Health Check-up Centre) भी कोरिया जिले में संचालित हो रहा है।
मानव संसाधन और आपात सेवाएं मजबूत
वर्तमान में जिले में 55 चिकित्सक, 11 विशेषज्ञ डॉक्टर, 97 नर्सिंग स्टाफ, 16 लैब टेक्नीशियन, 93 एएनएम, 78 एमपीडब्ल्यू, 10 एम्बुलेंस और 07 मुक्तांजलि वाहन स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बना रहे हैं।
जनकल्याणकारी योजनाओं से बढ़ा स्वास्थ्य कवरेज
आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 2,67,244 आयुष्मान कार्ड तथा 7,177 आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिससे हजारों परिवारों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिली है।
आयुष विभाग की उपलब्धियां
कोरिया जिले में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों को भी व्यापक रूप से बढ़ावा मिला है। वर्ष 2000 में जहां केवल 05 आयुर्वेद औषधालय संचालित थे, अब उनकी संख्या बढ़कर 07 हो गई है। वर्तमान में 07 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी और 07 फार्मासिस्ट कार्यरत हैं। जिला अस्पताल बैकुंठपुर में आयुष विंग के तहत पंचकर्म जैसी पारंपरिक चिकित्सा विधियाँ स्नेहन, स्वेदन, कटिबस्ति, जानुबस्ति, अभ्यंग और शिरोधारा के माध्यम से मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
वर्तमान में जिले में 07 आयुर्वेद, 04 होम्योपैथी और 02 यूनानी केंद्र सक्रिय हैं। इनसे अब तक 8 लाख 88 हजार से अधिक मरीजों को लाभ मिला है। साथ ही, 07 आयुर्वेद औषधालयों में से 05 को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के रूप में विकसित किया गया है और मोबाइल मेडिकल यूनिट (आयुष) के संचालन से ग्रामीण अंचलों के मरीजों को बड़ी राहत मिली है।
स्वास्थ्य विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदेश के हर गांव और शहर में स्वास्थ्य अधोसंरचना, आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और आयुष सेवाओं के विस्तार को अपनी प्राथमिकता में रखा है। उनके नेतृत्व में कोरिया जिला पिछले 25 वर्षों में स्वास्थ्य और आयुष क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों (Health Checkup Center) का प्रतीक बनकर उभरा है।

