Site icon unique 24 news

महाराष्ट्र के पुणे में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट समेत 3 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट समेत 3 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। जमीन से टकराने के बाद हेलीकॉप्टर पूरी तरह बिखर गया और मलबे में आग लग गई। इस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त में 3 लोग मारे गए हैं।फिलहाल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें…आखिर किस के नाम का सिदूंर लगा रही हैं रेखा, 44 सालों बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा, बॉलीवुड में मचा हंगामा

घटना की तस्वीरों और वीडियो में देखा गया कि हेलीकॉप्टर में आग लगी हुई थी और उसमें से भारी धुआं निकल रहा था। आसपास मलबा बिखरा हुआ था और कुछ दूरी पर दो पायलट गंभीर स्थिति में पड़े हुए थे। पुणे के बावधान इलाके के पहाड़ी इलाके में ये घटना सुबह करीब 6:45 बजे हुई, जब हेलीकॉप्टर ने पास के एक गोल्फ कोर्स में स्थित हेलीपैड से उड़ान भरी थी।

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने हिंजेवाडी पुलिस कंट्रोल रूम को हेलीकॉप्टर क्रैश होने सूचना दी और कंट्रोल रूम को बताया गया कि 3 लोग बुरी तरह घायल हैं। पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची।

हालांकि तीनों लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे, जिनमें दो पायलट और एक इंजीनियर शामिल था। हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें आग लगने से दो पायलट और एक इंजीनियर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। अभी पता नहीं चल पाया है कि ये हेलीकॉप्टर निजी या सरकारी था।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version