हिंदू-मुस्लिम परिवारों ने मिलकर रचाई शादियों की अनोखी कहानी

हिंदू-मुस्लिम परिवारों ने मिलकर रचाई शादियों की अनोखी कहानी

राजस्थान:- कोटा में दो समुदायों के परिवारों ने सौहार्द और भाईचारे की अनोखी मिसाल पेश की है। करीब 40 वर्षों से साथ व्यापार कर रहे विश्वजीत चक्रवर्ती और अब्दुल रऊफ अंसारी ने अपने-अपने बेटों की शादी के लिए एक ही निमंत्रण पत्र छपवाया है। इस अनूठे विवाह पत्र को “उत्सव ए शादी” नाम दिया गया है, जिसमें एक तरफ हिंदी और दूसरी तरफ उर्दू का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़े …. 100 साल पुरानी पारिवारिक विरासत को 45 साल की मेहनत से रखा ज़िंदा – unique 24 news

चक्रवर्ती और अंसारी परिवार की दोस्ती इतनी गहरी है कि दोनों परिवारों ने अपने-अपने बेटों की शादी का कार्ड एकसाथ छपवाया और रिसेप्शन भी संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। युनुस परवेज अंसारी की शादी 17 अप्रैल को और सौरभ चक्रवर्ती की शादी 18 अप्रैल को होगी। रिसेप्शन 19 अप्रैल को चंद्रसेल रोड स्थित एक निजी रिसॉर्ट में “दावत-ए-खुशी” नाम से मनाया जाएगा।

दोनों परिवारों ने न सिर्फ सामाजिक एकता का उदाहरण पेश किया है, बल्कि यह दिखा दिया कि धर्म और संस्कृति के फर्क को पीछे छोड़कर इंसानियत और मित्रता सबसे ऊपर है। इस आयोजन में दोनों पक्षों के रिश्तेदार आपस में शरीक होंगे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

खबर जरा हटके