बिलासपुर :- छतीसगढ़ न्यायधानी बिलासपुर में एक दिल दहला देने वाला हिट एंड रन मामला सामने आया है। तोरवा थाना क्षेत्र में देर रात एक तेज रफ्तार सफेद कार ने दो राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, बगल से गुजर रही दो महिलाएं और एक बच्ची बाल-बाल बच गईं।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हादसे का पूरा मंजर कैद हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवक सड़क किनारे पैदल चल रहे हैं, तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार उन्हें कुचलते हुए निकल जाती है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक हवा में उछलते नजर आए और दूर जाकर गिरे।
यह भी पढ़े …. अमेरिका में करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में भारतीय मूल का डॉक्टर दोषी – unique 24 news
घायलों की पहचान गोपी निषाद और रोहित निषाद के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच तेज़ी से जारी है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….