‘सिकंदर’ में ईद के जश्न के साथ दिखेंगे होली के रंग, जानें कब आएगा गाना?

‘सिकंदर’ में ईद के जश्न के साथ दिखेंगे होली के रंग, जानें कब आएगा गाना?

वेब-डेस्क :- सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट काफी करीब है, जिसकी वजह से यह फिल्म इन दिनों खूब चर्चा में है। इस फिल्म के गाने एक के बाद एक रिलीज हो रहे हैं। हाल ही में आया गाना ‘जोहरा जबीं’ दर्शकों को खूब पसंद आया था।अब ‘सिकंदर’ का दूसरा गाना ‘बम बम भोले’ भी रिलीज के लिए तैयार है।

टीजर में पूरे स्वैग में दिखे भाईजान
हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने इस गाने का टीजर जारी किया था। इस गाने की पहली झलक होली के रंगों से सराबोर है। टीजर में होली की मस्ती, रंगों की फुहार और सलमान खान का धांसू अंदाज देखने को मिला है। ‘बम बम भोले’ में सलमान पूरे स्वैग के साथ एंट्री लेते हैं, जिसे देखकर लगता है कि इस होली उनका यह गाना हर जगह छा जाएगा।

यह भी पढ़े …

भारती सिंह ने कह दिया कुछ ऐसा कि नाराज हो अभिषेक कुमार ने लिया शो छोड़ने का फैसला

गाने में दिखेगा रैप का तड़का
‘बम बम भोले’ में शानदार रैप का जलवा देखने को मिलेगा है, जिसकी छोटी सी झलक टीजर में देखने को मिली है। इसे शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) ने लिखा और पेश किया है। किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) ने गाने में जोश और ताजगी भरने की पूरी कोशिश की है। गाने में सलमान खान अपने दबंग अंदाज में नजर आ रहे हैं।

https://x.com/BeingSalmanKhan/status/1898998298586865752?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1898998298586865752%7Ctwgr%5E02970ef2c9f1b42f93e08059ac1986122509db6d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fphoto-gallery%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fsikandar-song-bam-bam-bhole-teaser-released-salman-khan-ar-murugadoss-rashmika-mandanna-2025-03-10

होली का जश्न मनाते नजर आएंगे सलमान
‘सिकंदर’ के लिए संगीत प्रीतम ने तैयार किया है। वहीं, साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं। एआर मुरुगदास ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह पहला मौका है जब सलमान के साथ वह किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें रश्मिका मंदाना, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

देश दुनियां मनोरंजन, फिल्म और संगीत