वेब-डेस्क :- फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में लगी है। अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारों से सजी फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म का ‘खुमारी’ गाना भी चर्चा बटोर रहा है। इसे मशहूर गायिका कविता सेठ ने अपने बेटे कनिष्क सेठ के साथ गाया है। ‘खुमारी’ सॉन्ग नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता पर फिल्माया गया है।
आधुनिकता और क्लासिक का संगम
‘खुमारी’ गाने में मसाबा गुप्ता पहली बार ऑन स्क्रीन म्यूजिकल परफॉर्मेंस देती नजर आई हैं। ‘खुमारी’ ट्रैक में आधुनिकता और क्लासिक दोनों का संगम है। कविता और कनिष्क सेठ की जोड़ी परंपरा और आधुनिकता को जोड़ने वाले संगीत को बनाने के लिए लोकप्रिय है। ‘केसरी 2’ के ‘खुमारी’ गाने में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही जादू रचा है।
यह भी पढ़े …
अभिनेत्री दीया मिर्जा ने दिया पृथ्वी दिवस पर लोगों को कठोर चेतावनी
‘खुमारी’ सॉन्ग को लेकर कविता ने कहा, ‘यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। ‘खुमारी’ के लिरिक्स इरशाद कामिल के हैं। कविता सेठ का कहना है,’ यह मेरा पहला लिप-सिंक गीत भी है। आमतौर पर मेरी आवाज बैकग्राउंड में होती है, इसलिए इसे जीवंत होते देखना वाकई खास था। मुझे गर्व है कि ‘खुमारी’ सॉन्ग ‘केसरी चैप्टर 2’ का हिस्सा है। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि इस गाने की यात्रा कहां तक जाती है। वहीं, कनिष्क सेठ ने कहा, ‘जिस पल मैंने यह सुना, मुझे लगा कि इस ट्रैक को नए जमाने के रेट्रो जैज स्टाइल में बनाया जाना चाहिए। और यह प्रयोग काम आया’। यह गाना स्पॉटिफाई पर सुना जा सकता है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….