iphone की लत में बच्चे ने बेची किडनी, दांव पे लगा दी अपनी ज़िन्दगी

iphone की लत में बच्चे ने बेची किडनी, दांव पे लगा दी अपनी ज़िन्दगी

वेब-डेस्क :- सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी-ऐसी खबरें सामने आती हैं जो या तो हमें हंसा देती हैं या फिर दंग कर देती हैं। लेकिन कुछ किस्से ऐसे होते हैं जिन्हें सुनकर इंसान का दिल सच में हिल जाता है। टेक्नोलॉजी के जमाने में गैजेट्स का क्रेज हर किसी को होता है। पर कोई इन चीजों के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा देगा। ये सोच पाना भी मुश्किल है। आज हम आपको एक ऐसी ही सच्ची घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वर्षों पहले चीन में हुई थी और जिसने पूरी दुनिया को हिला दिया था।

यह है पूरी घटना
दरअसल चीन का एक 17 साल का लड़का, जिसका नाम मीडिया रिपोर्ट्स में वांग शांगकुन बताया गया है अचानक खबरों में छा गया। वजह यह है कि उसने सिर्फ एक आईफोन और आईपैड खरीदने के लिए अपनी एक किडनी बेच दी थी। उस वक्त वह किशोर उम्र में था और नई-नई टेक्नोलॉजी का इतना बड़ा शौकीन था कि दोस्तों की तरह उसके पास भी महंगे गैजेट्स हों बस यही सपना देखता था। लेकिन घर की आर्थिक हालत कमजोर थी। परिवार इतने महंगे फोन और टैबलेट दिला ही नहीं सकता था। यही चाहत उसे ऐसे मोड़ पर ले आई, जहां उसने गलत फैसला ले लिया।

किडनी बेचकर खरीदा आईफोन
रिपोर्ट्स बताती हैं कि वांग ने ब्लैक मार्केट का रास्ता चुना और अपनी किडनी बेचकर करीब 22 हजार युआन यानी कुछ हजार डॉलर के बराबर रकम हासिल कर ली। पैसों से उसने आईफोन 4 और आईपैड 2 खरीद लिया। उस समय उसे लगा होगा कि उसने जिंदगी का सबसे बड़ा सपना पूरा कर लिया है। लेकिन असली कीमत तो धीरे-धीरे सामने आई।

यह भी पढ़े … 20 या 21 अक्टूबर कब है दिवाली ? जानें यहाँ.. – unique 24 news

बिस्तर पर पड़ गया लड़का
जिस सर्जरी से उसकी किडनी निकाली गई थी। वो न तो किसी अच्छे अस्पताल में हुई थी और न ही सुरक्षित माहौल में। अवैध और अस्वच्छ तरीके से की गई इस ऑपरेशन ने उसकी सेहत पर गहरा असर डाल दिया। कुछ समय बाद ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। कहा जाता है कि अब उसकी दूसरी किडनी भी ठीक से काम नहीं करती और उसे जिंदा रहने के लिए डायलिसिस पर निर्भर रहना पड़ता है। हालत इतनी खराब हो चुकी है कि आजकल वह बिस्तर पर ही सीमित है।

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
एक यूजर ने लिखा था, “आईफोन तो हर साल नया आता है, लेकिन जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है। यही सबसे बड़ी सीख है। दूसरे ने कटाक्ष किया, “आजकल टेक्नोलॉजी इंसानों को इतना पागल बना रही है कि आईफोन अब फोन नहीं, बल्कि स्टेटस सिंबल बन चुका है।” और किसी ने लिखा, “ये दुनिया का सबसे महंगा आईफोन है क्योंकि इसकी असली कीमत जिंदगी निकली।”

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

खबर जरा हटके