Site icon unique 24 news

लैंड फॉर जॉब केस में ED का शिकंजा, लालू परिवार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, राबड़ी देवी और तेज प्रताप को जारी किया गया समन

नेशनल डेस्क। ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं, क्योंकि ED ने उन्हें 19 मार्च को पूछताछ के लिए पटना जोनल ऑफिस में पेश होने का समन भेजा है। वहीं, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को आज 18 मार्च को तलब किया गया है।

जानें क्या है पूरा मामला

यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि इस दौरान पश्चिम-मध्य रेलवे (जबलपुर जोन) में ग्रुप-डी पदों पर भर्ती के बदले उम्मीदवारों से उनकी जमीनें लालू परिवार या उनके सहयोगियों के नाम ट्रांसफर करवाई गई थीं। इसके बदले उन उम्मीदवारों को रेलवे में नौकरी दी गई।

ED की जांच और कार्रवाई

ED का कहना है कि पहले भी लालू यादव से पूछताछ की गई थी, लेकिन अब नए सबूत मिलने के बाद फिर से उन्हें तलब किया गया है। CBI ने पहले इस मामले में 2022 में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटियों के नाम सामने आए थे।

लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई और ईडी की जांच जारी है। ईडी की ताजा कार्रवाई में लालू यादव और उनके परिवार को तलब किया गया है, और इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version