Site icon unique 24 news

लैंड फॉर जॉब केस में आज ED के सामने लालू यादव, राबड़ी देवी से पूछे ये सवाल, तेजस्वी ने कहा …

पटना। ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की। बुधवार सुबह 11 बजे लालू यादव अपनी बेटी मीसा भारती के साथ पटना स्थित ED कार्यालय पहुंचे। बाहर उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी, जो केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी।

राबड़ी देवी और तेज प्रताप से 4 घंटे तक हुई थी पूछताछ

बता दें एक दिन पहले मंगलवार (18 मार्च) को ED ने लालू की पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप यादव से 4 घंटे तक पूछताछ की थी। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप को मंगलवार को ED ने बुलाया था। पटना स्थित ED दफ्तर में राबड़ी और तेज प्रताप से 4 घंटे तक पूछताछ की गई। ED ने दोनों से अलग-अलग कमरों में बैठाकर पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान ED ऑफिस के बाहर RJD नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी होती रही।

राबड़ी देवी से ED ने पूछे ये अहम सवाल:

यह भी पढ़े ……डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट से बड़ा झटका, अमेरिकी सेना में ट्रांसजेंडर्स पर बैन पर लगी रोक – unique 24 news

तेजस्वी यादव का BJP पर हमला

तेजस्वी यादव ने केंद्र और जांच एजेंसियों पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि BJP की सारी टीमों का काम अब सिर्फ बिहार में है। वो बुलाते हैं हम लोग जाते हैं। कुछ होना जाना नहीं है। मैं राजनीति में नहीं होता तो कोई केस नहीं होता। इससे हम लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता। जितना ये लोग तंग करेंगे, हम उतने मजबूत होंगे।

क्या है ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाला?

आरोप है कि लालू यादव ने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए लैंड फॉर जॉब घोटाला किया। रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लालू यादव ने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई। मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर जोन में जमीनों के बदले नौकरियां दी गईं। लालू के परिवार ने बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख में हासिल की। कम पैसों में जमीन लेने के बाद ज्यादातर केस में जमीन मालिक को कैश में भुगतान किया।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version