Site icon unique 24 news

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हेतु रायपुर में अस्थाई कार्यालय का उद्घाटन

रायपुर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक आगामी 24 मई से 2 जून 2025 तक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में आयोजित होने जा रही है, जिसमें देशभर से 653 प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक की तैयारियों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु रायपुर में अस्थाई कार्यालय की स्थापना की गई, जिसका उद्घाटन आज दिनांक 08 अप्रैल को अम्बेडकर मंगल भवन, सिविल लाइन में किया गया है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री आशीष चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी तथा मध्यक्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री चेतस सुखड़िया विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम उपरांत रायपुर महानगर की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बैठक से जुड़ी व्यवस्थाओं की रूपरेखा तय की गई।

यह भी पढ़े …

छत्तीसगढ़ के चार संभागों में मिल सकती है तेज धूप और गर्मी से राहत

नवीन विचारों को प्राथमिकता
राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री आशीष चौहान जी ने कहा कि इस कार्यकारिणी बैठक को पर्यावरण अनुकूल और नवाचारों से परिपूर्ण बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने “जीरो प्लास्टिक उपयोग” पर विशेष बल देते हुए यह सुनिश्चित करने की बात कही कि पूरे कार्यक्रम में प्लास्टिक का उपयोग न हो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बैठक में नवीन प्रयोग और विचारों को प्राथमिकता दी जाए, जिससे संगठन के कार्य में नई ऊर्जा का संचार हो।

श्री चौहान ने बैठक के दौरान उपस्थित छात्रों से छत्तीसगढ़ की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति पर भी चर्चा की और प्रदेश में विद्यार्थियों के समक्ष आने वाली चुनौतियों एवं संभावनाओं पर विचार साझा किया। बैठक में प्रदेश मंत्री श्री यज्ञदत्त वर्मा, व्यवस्था प्रमुख डॉ. अनुज शुक्ला, व्यवस्था सह प्रमुख श्री प्रथम फुटाने सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version