India vs Bangladesh 2nd T20I Playing 11: दिल्ली T20I में भारतीय टीम में होगी इन 2 ख‍िलाड़‍ियों की एंट्री! बांग्लादेश भी प्लेइंग XI में करेगी फेरबदल

India vs Bangladesh 2nd T20I Playing 11: दिल्ली T20I में भारतीय टीम में होगी इन 2 ख‍िलाड़‍ियों की एंट्री! बांग्लादेश भी प्लेइंग XI में करेगी फेरबदल

India vs Bangladesh 2nd T20I Playing 11: दिल्ली T20I में भारतीय टीम में होगी इन 2 ख‍िलाड़‍ियों की एंट्री! बांग्लादेश भी प्लेइंग XI में करेगी फेरबदल

ग्वाल‍ियर टी20 में बांग्लादेश को रौंदने के बाद आज (9 अक्टूबर) भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेगी. मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. इस अहम मैच में भारतीय टीम प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती है.वहीं कप्तान सूर्या चाहेंगे कि दिल्ली में बांग्लादेश का बोर‍िया बिस्तर समेटकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ली जाए. वहीं बांग्लादेश की कोश‍िश होगी कि सीरीज में 1-1 से बराबरी की जाए.

ग्वालियर में पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने 12 ओवर में 128 रन का टारगेट चेज कर लिया. लेकिन यहां एक बात ध्यान रखनी होगी कि भारतीय टीम का दिल्ली में रिकॉर्ड बहुत ही म‍िलाजुला रहा है. यहां भारत बांग्लादेश से एकमात्र बार जब आमना-सामना हुआ तो भारतीय टीम को यहां हार मिली थी.

ग्वाल‍ियर टी20 की बात करें तो नीतीश कुमार रेड्डी (15 गेंदों पर नाबाद 16 रन) को छोड़कर, सभी ने 150 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. पहले टी20 मैच में भारतीय टीम में गेंदबाजी के आठ ऑप्शन थे. ज‍िसे सूर्या ने ‘खुशनुमा स‍िरदर्द’ बताया था.

यह भी पढ़ें…Maruti Suzuki ने पेश किया Grand Vitara का नया एडिशन, पैनोरमिक सनरूफ के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

वहीं बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज टी20 मैच में 180 रन बनाना नहीं जानते, क्योंकि वे घरेलू मैदान पर 140-150 पिचों पर खेलने के आदी हैं. लेकिन अगर उन्हें सीरीज को बरकरार रखना है तो उन्हें इस बाधा को पार करना होगा. यह महमूदुल्लाह की आखिरी सीरीज है. वह बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी के रूप में रिटायर हो रहे हैं, टीम चाहेगी कि उनको यादगार विदाई मिले.

ग्वाल‍ियर में हार्द‍िक चमके
ग्वालियर में हार्द‍िक पंड्या अलग ही स्वैग में थे. उन्होंने दिखाया कि वे अभी भी किसी भी बल्लेबाज की तरह विनाशकारी हो सकते हैं, उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए. वहीं पंड्या गेंदबाजी में भी कातिलाना रहे. उन्होंने गेंदबाजी की शुरुआत की और चार ओवरों में 26 रन देकर 1 विकेट लिया. वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने दिखाया कि वह भारत के वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाजों में से एक क्यों हैं, उन्होंने 3 विकेट झटके, जिसके लिए उनको ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दिया गया. दूसरी ओर दिल्ली टी20 में जब बांग्लादेशी टीम बल्लेबाजी करने उतरेगी तो उनकी हसरत होगी कि टीम को तेज शुरुआत मिले.

क्या भारतीय प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव?
भारतीय क्रिकेट टीम का ‘थ‍िंक टैंक’ मैच में नीतीश रेड्डी की जगह तिलक वर्मा और मयंक यादव की जगह हर्षित राणा को ला सकता है. लेकिन पहले का टीम इंड‍िया का तौर तरीका देखा जाए तो इस बात की संभावना कम दिखती है. पर कोच गौतम गंभीर सरप्राइज देने के लिए जाने जाते हैं.

भारत की दिल्ली टी20 में संभावित प्लेइंग 11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

बांग्लादेश की प्लेइंग 11 कैसी होगी?
बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर तमीम इकबाल इस समय भारत में कमेंटेटर और मेजबान ब्रॉडकास्टर के स्पेशल‍िस्ट के रूप में मौजूद हैं. उन्होंने पहले टी20 मैच के बाद कहा कि शांतो को मेहदी हसन मिराज के साथ ओपनिंग करने का सुझाव दिया. क्या बांग्लादेश अपने पूर्व कप्तान की बात मानेगा, या जो परवेज हुसैन इमोन की जगह तनजीद हसन को लाएगा? यह देखने वाली बात होगी.

बांग्लादेश की दिल्ली टी20 में संभाव‍ित प्लेइंग 11: परवेज हुसैन इमोन/तंजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोर‍िफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

तो क्या आईपीएल होगा रिपीट?
आईपीएल 2024 में अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों में दस में से आठ पारियों में 200 का आंकड़ा पार हुआ. हालांकि तब इम्पैक्ट प्लेयर का रूल था. लेकिन इस रूल के बिना भी बुधवार को हाईस्कोर मैच की उम्मीद है. मौसम साफ रहेगा और ओस की संभावना कम रहेगी.

भारत और बांग्लादेश मैच से जुड़े आंकड़े…

-बांग्लादेश ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत को 15 मुकाबलों में से सिर्फ एक बार हराया है. एकमात्र टीम जिसके खिलाफ बांग्लादेश का रिकॉर्ड सबसे खराब है (कम से कम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच) वह है साउथ अफ्रीका: नौ मैच, नौ हार.
-सूर्यकुमार टी20आई क्रिकेट में औसतन 2.01 छक्के प्रति पारी (69 में 139) लगाते हैं. टी20आई में कम से कम 50 छक्के लगाने वालों में केवल एविन लुईस (2.13; 52 में 111) का एवरेज प्रति पारी दो से अधिक छक्के लगाने का है.
-भारत के लिए सर्वाधिक टी20आई विकेट लेने वालों की ल‍िस्ट में हार्दिक (87) और अर्शदीप सिंह (86) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.
-लिटन दास 2000 टी20 रन बनाने वाले तीसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बनने से 53 रन दूर हैं. शंटो को 1000 रन तक पहुंचने के लिए 65 रन की जरूरत है.

दिल्ली में आख‍िरी 2 टी20 टीम इंड‍िया हारी
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर भारतीय टीम ने अब तक सिर्फ 3 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिनमें से सिर्फ एक मैच में ही टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीं दो मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम ने अरुण जेटली स्टेडियम पर अपना पहला टी20 मुकाबला 1 नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में भारतीय टीम को 53 रनों से जीत मिली थी.

लेकिन इसके बाद से खेले दो मुकाबलों में टीम इंडिया के हाथों निराशा आई है. बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में खेले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं 2022 में भारतीय टीम इस मैदान पर साउथ अफ्रीका को हराने में नाकाम रही थी.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

खेल समाचार