अमेरिका में करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में भारतीय मूल का डॉक्टर दोषी

अमेरिका में करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में भारतीय मूल का डॉक्टर दोषी

वेब-डेस्क :- अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भारतीय मूल के एक अमेरिकी डॉक्टर नील के आनंद को अमेरिका में स्वास्थ्य सेवा में बड़े स्तर पर धोखाधड़ी करने के मामले में दोषी पाया गया है। 48 वर्षीय आनंद को मरीजों को जरूरत से ज्यादा और अनावश्यक दवाएं देकर करोड़ों रुपये की हेराफेरी के मामले में दोषी पाया गया है।

और भी कई आरोपों में पाए गए दोषी
मामले में सुनवाई के दौरान अदालत में डॉ आनंद पर और भी कई सारे गंभीर आरोप लगे, जिनमें स्वास्थ्य सेवा और वायर फ्रॉड की साजिश, स्वास्थ्य सेवा में धोखाधड़ी के 3 मामले, मनी लॉन्ड्रिंग का 1 मामला, अवैध मौद्रिक लेनदेन के 4 मामले प्रतिबंधित दवाओं को बांटने की साजिश जैसे आरोप शामिल है।

अदालत क्या देगी सजा
बता दें कि दोषी पाए जाने के बाद  डॉ. आनंद को इन मामलों में 19 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी। साथ ही उन पर लगे आरोप के चलते उन्हें 130 साल तक की अधिकतम सजा हो सकती है। हालांकि, अंतिम सजा का फैसला संघीय अदालत का न्यायाधीश करेगा, जो अमेरिकी कानूनों और अन्य तथ्यों को ध्यान में रखकर निर्णय लेगा।

यह भी पढ़े …

मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ममजा बनर्जी

कैसे करता था हेराफेरी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉ. आनंद ने अपने क्लिनिक में मरीजों को गुडी बैग्स (दवाइयों से भरे बैग) देने की योजना बनाई थी। ये दवाएं उनके इन-हाउस फार्मेसी से दी जाती थीं। ये दवाएं न तो मरीजों को चाहिए थीं और न ही वो लेना चाहते थे, लेकिन फिर भी उन्हें दवाएं दी गईं ताकि बीमा कंपनियों से पैसा वसूला जा सके। उन्होंने अमेरिका की प्रमुख बीमा योजनाओं जैसे मेडिकेयर, ओपीएम, इंडिपेंडेंस ब्लू क्रॉस और एंथम को फर्जी दावे भेजे। इससे कुल मिलाकर इन कंपनियों से 2.3 मिलियन डॉलर (लगभग 19 करोड़ रुपये) वसूले गए।

नशे की दवाई बांटने के भी आरोप
साथ ही मामले में यह भी सामने आया कि आनंद ने ऑक्सीकोडोन जैसी नशे की दवा बिना किसी वैध कारण के मरीजों को दी। इतना ही नहीं, बिना लाइसेंस वाले मेडिकल इंटर्न्स ने आनंद के पहले से साइन किए हुए खाली पर्चों पर दवाइयां लिखीं। इस योजना के तहत आनंद ने सिर्फ 9 मरीजों के लिए ही 20,850 ऑक्सीकोडोन की गोलियां लिख दीं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

अपराध / हादसा देश दुनियां