क्या भारत को बातचीत का सिग्नल दे रहा ट्रंप प्रशासन?

क्या भारत को बातचीत का सिग्नल दे रहा ट्रंप प्रशासन?

नेशनल डेस्क :- टैरिफ के मुद्दे पर इस समय भारत और अमेरिका के बीच टेंशन चरम पर है, वहीँ इस बीच पिछले दो-तीन दिनों से अमेरिका सरकार के प्रतिनिधियों का बयान गौर करने लायक है | इन बयानों से संकेत मिलता है कि अमेरिका भारत के साथ टैरिफ टकराव पर फिर से बात करने को इच्छुक है |

यह भी पढ़ें…. अमेरिकी डिप्लोमैट ने भारत को जोड़ा रूस-यूक्रेन वॉर से, कहा ये मोदी का युद्ध – unique 24 news

1 सितंबर को जब SCO समिट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मुलाकात कर रहे थे तो लगभग ठीक उसी समय भारत में अमेरिकी दूतावास की तरफ से एक ट्वीट आया. इस ट्वीट में कहा गया कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है, और ये 21वीं सदी का एक निर्णायक रिश्ता है.

xr:d:DAFkemvMKHs:5002,j:8111406755693015439,t:24040415

इसी दिन यानी कि एक सितबंर को ही राष्ट्रपति ट्रंप का एक बयान आया. इसमें ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने अब अमेरिकी आयात पर टैरिफ को “ना के बराबर” करने की पेशकश की है. हालाकि ट्रंप ने इसे “देर से उठाया गया कदम” बताया. लेकिन इस बयान से ये संदेश जरूर मिलता है कि ट्रंप भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को बेहतर करने की संभावना देख रहे हैं.

ट्रंप ने ये बात ट्रूथ सोशल में एक पोस्ट कर कही थी. इस पोस्ट में ट्रंप की भाषा काफी संतुलित थी. इस पोस्ट के आखिर में ट्रंप ने कहा कि ये कुछ तथ्य हैं जिन पर लोगों को विचार करना चाहिए.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News राजनीति